How to reduce electricity bill : कोई तामझाम की ज़रुरत नहीं, केवल ये काम करने से कम हो जाएगा बिजली का बिल, AC से लेकर कूलर चलेंगे आराम से

 
How to reduce electricity bill : कोई तामझाम की ज़रुरत नहीं, केवल ये काम करने से कम हो जाएगा बिजली का बिल, AC से लेकर कूलर चलेंगे आराम से
How to reduce electricity bill : गर्मी ने इस साल समय से पहले ही दस्तक दे दी है और इसके कारण लोगों ने एसी से लेकर कूलर को लगाना स्टार्ट कर दिया है. जितने ज़्यादा इलेक्ट्रिकल अप्प्लाइंसेस होंगे उतना ही अधिक बिजली का बिल आएगा. ऐसे में कुछ एसी आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप आपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं वह भी बेहद आसानी से. स्टार रेटिंग का ख्याल रखें पिछले कई वर्षों में एनर्जी सेविंग स्मार्ट इलेक्ट्रिकल अप्प्लाइंसेस का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ा है. अब गर्मी के दिनों में एसी हो या कूलर आपको स्टार रेटिंग देखकर ही उसे खरीदना चाहिए. जितनी अधिक स्टार रेटिंग मायने उतनी अधिक एनर्जी सेव करने की उसकी क्षमता. ऐसे में हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट को ही खरीदना चाहिए. रौशनी के वक्त बल्ब बंद रखें जब तक दिन में पर्याप्त रौशनी कमरे में आ रही है तो विजूल में बल्ब या ट्यूबलाइट का इस्तेमाल क्यों करना ? इन्हें दिन के वक्त बंद रखने से आपकी बिजली की बचत होगी और आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल भी कम आएगा. आप LED बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकतें जिससे बिजली बचत हो सके. पुराने इलेक्ट्रिकल आइटम से छुटकारा पाएं पुराने इलेक्ट्रिकल आइटम ज़्यादा बिजली की खपत करते हैं ऐसे में समय के साथ उनको हटाकर नए इलेक्ट्रिकल आइटम लेने पर विचार करें ताकि आप कम बिजली की खपत कर सकें और अपने बिल को बढ़ने से बचा सकें. इस्तेमाल में न हो तो कर दें अनप्लग अगर कोई इलेक्ट्रिकल आइटम इस्तेमाल में न हो तो उसे अनप्लग कर देने से करीब 10 परसेंट तक बिजली बच सकती है. मोबाइल चार्जर, प्रेस आयरन आदि जैसे इलेक्ट्रिकल आइटम को इस्तेमाल में न होने पर अनप्लग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Samsung Neo QLED स्मार्ट TV सीरीज की इंडियन मार्किट में हो चुकी है धमाकेदार एंट्री

Tags

Share this story