Gmail में ईमेल को शेड्यूल कैसे करें? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस और कैसे करते हैं शेड्यूल

 
Gmail में ईमेल को शेड्यूल कैसे करें? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस और कैसे करते हैं शेड्यूल

Gmail आज के समय में लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं और आजकल तो यह जरूरी भी हो गया है क्योंकि कोई भी डॉक्यूमेंट कहीं भेजने हो या कोई जरूरी फाइल भेजनी हो तो हम Gmail का ही इस्तेमाल करते हैं. Google का यह बेहद ही पॉपुलर ऐप है जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है और Gmail के करोड़ों यूजर्स है. साथ ही Google भी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नए फीचर्स Gmail में ऐड करता रहता है. कभी-कभी हम किसी काम के चक्कर में जरूरी Email करना भूल जाते हैं और फिर काफी समस्या होती है.

यूजर्स की इसी समस्या को हल करने के लिए Google ने 2019 में Gmail में Email को शेड्यूल करने का एक फीचर ऐड किया था. हालांकि अब इस फीचर का लोग काफी इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन अब कुछ लोगों को अभी तक फीचर के बारे में जानकारी नहीं है कि ये कैसे काम करता है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

कभी कभार हम काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि जरूरी Email भेजना भी भूल जाते हैं. कुछ मेल ऐसे होते हैं जो हमें समय पर भेजने होते हैं लेकिन दूसरे काम के चक्कर में हम Email भेजना भूल ही जाते, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज आपको बताएंगे कि कैसे आप Email को शेड्यूल कर सकते हैं और उसे बाद में भेज सकते हैं. आज हम आपको Desktop और मोबाइल फोन दोनों पर ही Gmail के ईमेल को शेड्यूल करने के बारे में बताएंगे, आइए जानते हैं.

मोबाइल फोन पर Email को ऐसे करें शेड्यूल:

● सबसे पहले अपने फोन में Gmail ऐप को ओपन करें, फिर अपने Google Account में लॉग-इन करें और फिर Compose पर क्लिक करें.

● फिर आप जो भी मेल लिखना चाहते हैं वो लिखकर Draft कर लीजिए, फिर ऊपर की तरफ आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें और फिर Schedule Send के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे, आपको Pick Date & Time के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप जब भी मेल भेजना चाहते हैं वो तारीख और समय सेट कर लीजिए और फिर Email Schedule के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए. अब आपका Email शेड्यूल हो गया है वो तय समय पर चला जाएगा.

Desktop पर Email को ऐसे करें शेड्यूल:

Desktop पर Email को शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले Gmail को ओपन करना है फिर अपने Google Account में लॉग-इन करना है.

● लॉग-इन करने के बाद आपको Compose के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर मेल को लिखकर उसे Draft कर दीजिए. फिर वहां पर आपको एक छोटा सा डरोप डाउन ऐरो दिखेगा, उस पर क्लिक करें. और फिर Schedule Send के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे या तो आप इन ऑप्शन में से किसी को सलेक्ट करके Email को शेड्यूल कर सकते हैं या फिर आप Pick Date & Time के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से तारीख और समय डालकर Schedule Send पर क्लिक कर दीजिए. फिर यह मेल निर्धारित समय पर चला जाएगा.

इस तरह से आप बङी ही आसानी से Gmail में किसी भी Email को शेड्यूल कर सकते हैं और बाद में उस मेल को भेज सकते हैं.

यह भी पढें: पूरे सालभर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, BSNL ने लॉन्च किया किफ़ायती प्लान! जानें बेनिफिट्स

Tags

Share this story