Instagram पर पोस्ट शेड्यूल कैसे करें? जानिए ये आसान तरीका

 
Instagram पर पोस्ट शेड्यूल कैसे करें? जानिए ये आसान तरीका

Instagram आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. Instagram का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं कुछ लोग पर्सनल यूज के लिए और कुछ लोग बिजनेस यूज के लिए. आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार Instagram पर ही करती है क्योंकि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी लोग जुड़े होते हैं और वो कंपनी की ऐडवर्टाइजिंग को भी देखते हैं. वैसे तो आजकल Instagram पर सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन फॉलोअर बढाने का ही है क्योंकि ज्यादा फॉलोअर्स होने से आपकी पॉपुलैरिटी का पता चलता है लेकिन फॉलोअर्स बढाना इतना आसान नहीं है.

फॉलोअर बढाने के लिए आपको अपने Instagram अकाउंट पर समय-समय पर पोस्ट डालने पङते है आप जितने ज्यादा पोस्ट करेंगे आपके उतने ही ज्यादा फॉलोअर बढेंगे. अगर यूजर्स को आपके अकाउंट पर हर रोज कुछ-न-कुछ नया देखने को मिलेगा तो ही वो यूजर्स आपको फॉलो करेंगे, वरना आपके फॉलोअर बढने के चांस बिल्कुल कम है. लेकिन कभी-कभी आप किसी काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अकाउंट पर पोस्ट करना ही भूल जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी ज्यादा व्यस्त रहते हैं और समय पर पोस्ट नहीं कर पाते हैं तो.इसके लिए Instagram यूजर्स को पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा देता है ताकि यूजर्स समय पर पोस्ट डाल सके. वैसे ऐप में पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए कोई अलग फीचर नहीं मिलता है लेकिन Facebook Creater Studio की मदद से पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं. कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी है जिनकी मदद से Instagram पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बङी ही आसानी से Instagram पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं.

Instagram पोस्ट शेड्यूल कैसे करें?

अगर आप Instagram पोस्ट को शेड्यूल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास प्रोफेशनल होना चाहिए, चाहे वो बिजनेस अकाउंट हो या क्रिएटर अकाउंट हो. और आपके अकाउंट पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए. बता दें कि यह फीचर पर्सनल अकाउंट के लिए काम नहीं करता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका Instagram अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए.

● पोस्ट शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप पर Creater Studio खोलें, और फिर अपना Instagram अकाउंट लिंक करें.

● फिर क्रिएटर अकाउंट पर अपने Facebook अकाउंट से Log-In कीजिए, फिर आपको Instagram का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें. और फिर Connect your Account का एक ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.

● एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Create Post का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. फिर आपके सामने Instagram Feed और IGTV का ऑप्शन आएगा, इनमें से किसी एक पर क्लिक करें.

● सलेक्ट करने के बाद में उस फोटो या वीडियो को अपलोड करें जिसे आप शेड्यूल करना चाहते हैं. अपलोड करने के बाद में नीचे राइट साइड में Publish का ऑप्शन दिखेगा, इसके पास Down Arrow का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको शेड्यूल का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और फिर वो डेट और समय सलेक्ट जिस दिन के लिए आप पोस्ट को शेड्यूल करना चाहते हैं. फिर आपके सामने शेड्यूल का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.

इन टिप्स को फॉलो करके आप Instagram पर बङी ही आसानी से पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं. पर्सनल अकाउंट पर पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढें: YouTube वीडियो को 4K में कैसे डाउनलोड करें? जानिए कमाल की ट्रिक

Tags

Share this story