Web ब्राउजर पर Telegram कैसे इस्तेमाल करें? जानिए आसान सा तरीका

 
Web ब्राउजर पर Telegram कैसे इस्तेमाल करें? जानिए आसान सा तरीका

Telegram एक प्रसिद्ध इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जो भारत में बेहद लोकप्रिय है Telegram में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जो यूजर्स के काफी सारे काम को आसानी से कर देते हैं वैसे Telegram में भी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की तरह कई शानदार फीचर्स मिलते हैं इसमें आप फोटो, वीडियो, मैसेज, स्टिकर और फाइल बङी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं. Telegram को अपने फोन और डेस्कटॉप में बङी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है.

Telegram Web एक ब्राउजर आधारित वर्जन है जिसको डेस्कटॉप या लैपटॉप में बङी ही आसानी से चला सकते हैं इसका वेब वर्जन मोबाइल वर्जन जैसा ही है Telegram Web वर्जन में आपको वो सभी फीचर मिलेंगे जो इसके मोबाइल वर्जन में मिलते हैं. Telegram Web के माध्यम से आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से मैसेज, फोटो, वीडियो और फाइल भेज सकते हैं. अगर आपको Telegram Web सर्विस के बारे में नहीं पता है तो आज हम बताएंगे कि कैसे आप अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Web को कैसे इस्तेमाल करें:

अगर आप भी अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर टेलिग्राम वेब वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचें दिए प्रोसेस को फॉलो करें.

● सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Telegram की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें, फिर आपके सामने Log-In पेज खुल जाएगा और फिर कंट्री को सलेक्ट करें.

● फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपको एक कन्फर्मेशन पॉपअप दिखेगा जिससे यह पता चलता है कि क्या आपने सही मोबाइल नंबर डाला है या नहीं. अगर नंबर सही है तो Ok के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.

● फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन OTP आएगा और आपको वो OTP यहाँ पर दर्ज करना है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आप अपने Telegram Web अकाउंट में Log-In हो जाएंगे.

यह भी पढें: Instagram पर आया कमाल का फीचर ‘लिंक स्टिकर फीचर’ जानिए कैसे काम करता है ये

Tags

Share this story