HP Dragonfly G4: गजब के फीचर्स के साथ इस लैपटॉप का लुक है लाजवाब, जानें कितनी है कीमत
HP Dragonfly G4: HP ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप HP Dragonfly G4 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को काफी नए तकनीक से तैयार किया गया है. इस लैपटॉप को हाइब्रिड वर्क कल्चर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस लैपटॉप में ऐसी खूबियां भी मौजूद हैं जो आपके प्राइवसी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं. इतना ही नहीं इस लैपटॉप का डिजाइन भी काफी शानदार और मजबूत दिया गया है. लुक में ये लैपटॉप काफी स्लीक है. जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी लेकर आसानी से ट्रैवेल कर सकते हैं.
HP Dragonfly G4 Specifications
आपको बता दें कि एचपी ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप का वजन करीब 1 किलोग्राम से भी कम है. इसमें 90 फीसदी रिसाइक्ल्ड मैग्नीशियम', डीवीडी में 50 फीसदी प्लाटिक कैप्स और स्पीकर में 5 फीसदी समुद्र से निकाले गए प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 13वीं जेनरेशन Intel@ Corela प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी तरह का वर्क लोड को आसानी से करने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में दो कैमरों का एक साथ इस्तेमाल किया गया है. एचपी के एआई-आधारित नॉइज रिडक्शन के साथ बेहतरीन कॉन्फ्रेंस कॉल का भी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. एचपी डायनामिक वॉयस लेवलिंग से लैस.
HP Dragonfly G4 Features
अब इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 13.5 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें आपको 32 जीबी की रैम और 2 टीबी की SSD उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा इस लैपटॉप में लोगों को Intel VPro वेरिएंट का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से लोगों को एक्सट्रा प्राइवसी मोड मिल जाता है. इस फीचर की सहायता से आपके बगल में बैठा इंसान भी आपके लैपटॉप की स्क्रीन को नहीं देख सकेगा. साथ ही इस नए लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट टाइप सी पोर्ट्स, टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई, नैनो सिम कार्ड स्लॉट समेत हेडफोन दिए गए हैं. इसके साथ ही HP Dragonfly G4 में टच स्क्रीन फीचर भी प्रदान कराया गया है.
HP Dragonfly G4 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस लैपटॉप की कीमत करीब 2.20 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई सानदार लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एचपी का ये नया लैपटॉप आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Jio Laptop जल्द आएगा कंपनी का सबसे सस्ता लैपटॉप, जानें क्या होगा खास