गेमिंग लवर्स के लिए HP ने लॉन्च किया शानदार Laptop, जानिए कीमत और स्पेशिफिकेशन

 
गेमिंग लवर्स के लिए HP ने लॉन्च किया शानदार Laptop, जानिए कीमत और स्पेशिफिकेशन

HP ने भारत में अपनी Omen सीरीज का विस्तार करते हुए कंपनी ने अपना नया लैपटॉप HP Omen 16 ( 2021 ) लॉन्च कर दिया है बता दें कि कंपनी Omen सीरीज में गेमिंग लैपटॉप आते हैं और ये लैपटॉप HP का अब तक का सबसे लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है. इस लैपटॉप का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि Omen 16 ( 2021 ) लैपटॉप AAA Titles को हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस नए मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को ओर बेहतर बनाया गया है और ये लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है.

HP Omen 16 ( 2021 ) फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो HP Omen 16 ( 2021 ) में 16.1-इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 2560 × 1440 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप का डिस्प्ले जर्मनी के TUVRheinlan द्वारा आइसेफ डिस्प्ले सर्टिफिकेशन के साथ आता है. HP के इस लैपटॉप में 16GB की DDR4 रैम और 1TB PCle Gen 4×4 SSD स्टोरेज दी गई है जो पहले की तुलना में दो गुना स्टोरेज एक्सेस स्पीड देने का वादा करता है. Omen 16 ( 2021 ) में इंटेल कोर i7-11800H प्रोसेसर दिया गया है साथ ही ये लैपटॉप 8GB ग्राफिक्स मेमोरी GPU के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

HP का ये लैपटॉप Omen डायनेमिक पावर तकनीक से लैस है इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह रीयल टाइम CPU और GPU क्षमता की पहचान करने में मदद करता है. Omen 16 ( 2021 ) में एक अनुकूलित गेमिंग सेटअप थीम के लिए Omen Gaming Hub लाइट स्टूडियो एकीकरण के साथ 4-जोन आरजीबी एंटी-घोस्टिंग कीबोर्ड दिया गया है. ये लैपटॉप 83Whr बैटरी पैक के साथ आता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 9 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं.

HP Omen 16 ( 2021 ) कीमत:

HP Omen 16 ( 2021 ) के कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 1,39,999 रूपये से शुरू होती है. ये गेमिंग लैपटॉप HP वर्ल्ड स्टोर और एचपी ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है साथ ही ये लैपटॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढें: Xiaomi के इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है 11,500 रूपये तक की भारी छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Tags

Share this story