HP New Laptop: 13th Gen Intel कोर प्रोसेसर के साथ एचपी के दो लैपटॉप लांच, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

 
HP New Laptop: 13th Gen Intel कोर प्रोसेसर के साथ एचपी के दो लैपटॉप लांच, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

HP New Laptop: अगर आप नया लैपटॉप ऑफिस वर्क के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप एचपी का लैपटॉप खरीद सकते हैं. हालही में कंपनी ने Pavilion x360 और Pavilion Plus लैपटॉप पेश किया है. एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप में फिंगर-प्रिंट रीडर दिए गए हैं जो कि लॉग-इन करने के लिए हैं. इन सभी लैपटॉप को तैयार करने में ओशन बाउंड प्लास्टिक और पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. HP Pavilion x360 मॉडल 360 डिग्री के साथ आते हैं. इसके अलावा इन लैपटॉप में 12th और 13th Gen Intel कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Pavillion Plus 14 और HP Pavilion x360 के साथ मैनुअल कैमरा शटर दिया गया है.

HP के इन सीरीज के लैपटॉप में HP 15 (2023), HP Pavilion x360 (2023) और HP Pavilion Plus 14 (2023) शामिल है. HP ने अपने इन लैपटॉप को लेकर हल्की बॉडी और आसान इस्तेमाल का दावा किया है. इन लैपटॉप में 12th और 13th Gen Intel कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Pavillion Plus 14 और HP Pavilion x360 के साथ मैनुअल कैमरा शटर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

HP New Laptop की क्या है कीमत

एचपी 14 का वजन 1.4 किलोग्राम और एचपी 15 का वजन 1.6 किलोग्राम है जिससे पोर्टेबिलिटी आसान होती है. प्राइवेसी के लिए मैनुअल शटर डोर दिया है. तेज कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 दिया हुआ है. बेहतर वीडियो और साउंड क्वालिटी के लिए टेम्परल नॉइस रिडक्शन और एएआई नॉइस रिमूवल के साथ एफएचडी कैमरा मिलता है.

HP ने भारतीय बाजार में अपने दो नई लैपटॉप सीरीज लॉन्च किए हैं जिनमें HPPavilion x360 और HP Pavilion Plus सीरीज शामिल हैं. एचपी 14 की शुरूआती कीमत 39,999 रूपए है. एचपी पवेलियन एक्स360 की कीमत 57,999 रुपये है. एचपी पवेलियन प्लस 14 की कीमत 81,999 रुपये है. इसमें आपको 400 निट ब्राइटनेस के साथ क्लीयर विजुअल के लिए आईसेफ प्रमाणित और ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Philips Soundbar: OTT प्लेटफॉर्म में वेब सीरीज देखने का मजा मिलेगा अब फिलिप्स के साउंडबार में, जानिए खासियत

Tags

Share this story