HTC Wildfire E3 Lite: 13MP डुअल कैमरे के साथ ये फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें फीचर्स

 
HTC Wildfire E3 Lite: 13MP डुअल कैमरे के साथ ये फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें फीचर्स

HTC Wildfire E3 Lite: एक समय था जब HTC ने बाजार में अपनी नंबर वन की पोजीशन बना ली थी. स्मार्टफोन में लोग पहले सिर्फ HTC का फोन पसंद करते थे. लेकिन समय के साथ अन्य कंपनियों ने बेहतरीन फीचर्स के साथ सस्ते फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए जिस वजह से बाजार में तमाम कंपनियां अब राज करने लगी हैं. अपनी बादशाहत को वापस पाने के लिए कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है. HTC ने अपने बेहतरीन फोन Wildfire E3 Lite लॉन्च किया है. फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन है.

फोन में 6.5 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 3GB और 4GB रैम ऑप्शन दिया गया है. इसमें 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने इसमें दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ब्लू दिए हैं. फोन में UNISOC SC9863 चिपसेट मौजूद है। यह एंड्रॉयड 12 OS पर रन करता है.

WhatsApp Group Join Now

HTC Wildfire E3 Lite की क्या है कीमत

कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर कीमत की डिटेल्स नहीं दी है. स्मार्टफोन को अफ्रीकन मार्केट के लिए खासतौर पर पेश किया गया है. यह एंड्रॉयड 12 OS पर रन करता है. फोन को 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 4GB रैम, 64GB स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया है.

कैसा है HTC फोन का कैमरा

फोन में रियर साइड में 13MP मेन कैमरा है और 2MP डेप्थ सेंसर है. इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 4G कनेक्टिविटी दी गई है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट भी है. HTC Wildfire E3 Lite में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. साथ ही 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में UNISOC SC9863 चिपसेट मौजूद है.

कैसा है बैटरी बैकअप

इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है जिसके साथ में 10W फास्ट चार्जर दिया गया है. इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प भी कंपनी ने दिया है.

इसे भी पढ़ें: BYD Qin PLUS EV 2023: लांग ड्राइव में अब नहीं आएगा ज्यादा खर्चा, बस एक बार चार्ज में ये कार चलेगी 610 KM, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story