Huawei Mate X5: 4 कैमरा और लाजवाब फीचर्स के साथ जबरदस्त है हुवावे का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Huawei Mate X5: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने हालही में अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X5 को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन को सीधे हुवाने मॉल पर उतारा गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही इस फोन के अंदर में 7.85 इंच का फोल्डेबल OLED LTPO डिस्प्ले मौजूद है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई है.
Huawei Mate X5 Specifications
आपको बता दें कि कंपनी ने इसके फ्रंट में 6.4 इंच का डिस्प्ले प्रदान कराया है. वहीं इसके अंदर में 7.85 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही डिस्पले में 120Hz तक रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें एक 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 एमपी का पेरिस्कोप लेंस भी मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
Huawei Mate X5 Battery
अब इसके बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5,060mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 66W के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है. साथ ही फोन में डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दिया गया है.
Huawei Mate X5 Variant
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस फोन के कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी ने Huawei Mate X5 को दो वेरिएंट में उतारा है. इसके 12 जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मौजूद है. वहीं इस फोन को आप फेदर ब्लैक, फेदर वाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंटेन दाई (Green Mountain Dai) और फैंटम पर्पल जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iQoo Neo 7 5G इस धांसू स्मार्टफोन पर मिल रहा 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट, जानें क्या है पूरा ऑफर