Huawei Nova Y71: 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

 
Huawei Nova Y71: 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Huawei Nova Y71: Huawei ने हालही में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova Y71 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही इसमें 6,000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा हुवावे ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान कराई गई है. इसके साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Huawei Nova Y71 Specifications

आपको बता दें कि Huawei ने इसमें 6.75 इंच की HD+ TFT LCD डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. इसका रेजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल का दिया गया है. ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड EMUI 12 के साथ आया है. फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही इस फोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा नए फोन में कंपनी ने ग्रेविटी सेंसर और कंपास सेंसर भी उपलब्ध कराया है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है. सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान कराया गया है. वहीं बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6,000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही ये 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Huawei Nova Y71 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 21,900 रुपए रखी है. इसके अलावा ये नया स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Xiaomi Foldable Smartphone Samsung को टक्कर देने आ रहा शाओमी का नया स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

Tags

Share this story