Huawei Smartphone: 5,000mAh बैटरी वाले हुआवेई फोन के सामने Oppo पड़ जाएगा फीका, जानें कीमत

 
Huawei Smartphone: 5,000mAh बैटरी वाले हुआवेई फोन के सामने Oppo पड़ जाएगा फीका, जानें कीमत

Huawei Smartphone: कंपनी ने ने अपनी Nova 11 सीरीज के तहत नया फोन हुआवेई नोवा 11i को लॉन्च किया है. डिवाइस को स्टारी ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. इससे पहले पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज के तहत चीन में नोवा 11, नोवा 11 प्रो और नोवा 11 अल्ट्रा को लॉन्च किया था. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में सिंगल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, एक USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. हैंडसेट लेटेस्ट EMUI 13 पर चलता है और इसका वजन 193 ग्राम है.

फोन में 6.8 इंच का LCD FHD + डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल, 90Hz की रिफ्रेश रेट और 270Hz की टच सैंपलिंग रेट है. लुक के मामले में अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो ये फोन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इसकी स्टाइलिश डिजाइन आपको दीवाना बना देगी.

WhatsApp Group Join Now

Huawei Smartphone की क्या है कीमत

कंपनी ने इसे लगभग $320 (26,160 रुपये) में लॉन्च किया है. हालांकि, अभी इसकी कीमत को लेकर पता नहीं चलता है. डिवाइस को स्टारी ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली स्क्रीन है. कंपनी ने अभी इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया है. संभावना है कि यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है.

डिवाइस फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone (1) Offer: बंपर डिस्काउंट में Flipkart पर मिल रहा 50MP कैमरे वाला फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story