आपके Smartphone में गलती से भी मौजूद हैं ये चीजें, तो तुरंत मार दें डिलीट, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
Bank Account safety: आज स्मार्टफोन (Smartphone) पर ही बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध हैं. लेकिन यही स्मार्टफोन आपके बैंक अकाउंट (savings Account) के लिए खतरा बन सकता है और यह संभव होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी अपने फोन में रखते हैं. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि मोबाइल फोन में किस तरह की जानकारी आपको सेव नहीं रखनी चाहिए क्योंकि आजकल सायबर फ्रॉड का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया.
एटीएम कार्ड डिटेल
कभी भी अपने स्मार्टफोन में अपने बैंक अकाउंट (Bank Account safety) से जुड़े ATM कार्ड की डिटेल को सेव कर न रखें. न ही किसी से एटीएम कार्ड की कोई भी डिटेल शेयर करें. एटीएम कार्ड की खींची हुई फोटो भी न रखें.
ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल
भूलकर भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या लैपटॉप में ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल जैसे इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम या आईडी और पासवर्ड या एमपिन नंबर न रखें. हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक कर ये जानकारी उड़ा सकते हैं और अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Youtube देने वाला है बड़ा झटका, ये वीडियो अब फ्री में नहीं देख पाएंगे यूजर्स, पढ़ें पूरी ख़बर