WhatsApp की नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं किया है तो ये फीचर्स नहीं करेंगे काम
WhatsApp ने 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू कर दी है, नई पॉलिसी फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने के ऊपर है। नई शर्तें एक्सेप्ट न करने पर आपको मिल रहा फीचर सीमित हो जाएगा। नई पॉलिसी को एक्सेप्ट न करने पर यूज़र्स अपनी चैट लिस्ट नहीं देख पाएंगे।
WhatsApp की नई पॉलिसी एक्सेप्ट न करने पर क्या होगा
अब आपको Facebook के साथ यूज़र डेटा शेयर करने की अनुमति देनी होगी। पिछले कुछ महीनों से इस नई पॉलिसी को लेकर यूज़र्स के मन में चिंता और आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। Whatsapp ने अपनी वेबसाइट के FAQ सेक्शन में भी पॉलिसी को अपडेट कर दिया है।
WhatsApp की FAQ माइक्रोसाइट में स्पष्ट बताया गया है कि "इस अपडेट की वजह से 15 मई को किसी भी यूज़र का WhatsApp अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा और न ही किसी का अकाउंट काम करना बंद करेगा। हम पिछले कई हफ्तों से व्हाट्सऐप पर एक नोटिफिकेशन दिखा रहे हैं, जिसमें इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है।
रिमाइंडर को लेकर व्हाट्सऐप ने स्पष्ट किया है कि "अगर आप तब तक अपडेट की गई शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते, तो आप WhatsApp के कुछ फीचर्स का सीमित इस्तेमाल ही कर पाएंगे।"
नई पॉलिसी को एक्सेप्ट न करने पर यूज़र्स अपनी चैट लिस्ट नहीं देख सकेंगे, मगर वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का उपयोग कर सकेंगे। अगर यूज़र ने WhatsApp नोटिफिकेशन ऑन किया है, तो वह आने वाले व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन्स पर टैप करके मैसेज पढ़ सकेगा साथ ही मैसेज का जवाब भी दे सकेगा।
WhatsApp ने चेतावनी दी है कि कुछ हफ्तों तक इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के बाद, रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलने बंद हो जाएंगे उसके बाद WhatsApp पर ना मैसेज भेज सकते हैं और न ही कॉल कर सकते हैं।
WhatsApp की तरफ से यह आश्वासन भी दिया गया है कि उनके द्वारा यूजर के डेटा की और उनके प्राइवेसी की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा, Whatsapp किसी भी प्रकार से आपकी प्राइवेसी में सेंध नहीं लगाएगा। इसीलिए यूजर निश्चित होकर नए Whatsapp अपडेट को एक्सेप्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये करें रिप्लाई, Amazing Whatsapp Trick