अगर आपकी भी Internet स्पीड है स्लो, तो झट से अपनाएं ये जबरदस्त टिप्स
देशभर में लगे लॉकडाउन ने सभी को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया था. यह एक ऐसा वक्त था जो किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी के लिए ग़म. लेकिन इसके वाबजूद भी लोग लॉकडाउन में अपने घर पर रहे. अब ऐसे वक्त में इंटरनेट (Internet) का भी खूब इस्तेमाल हुआ.
वजह बड़ी आम सी थी सब का घर पर रहना. लेकिन क्या आपने ग़ौर किया कि जब से लॉकडाउन लगा था उसके बाद से लोगों द्वारा इंटरनेट ज्यादातर यूज़ किया जिस वजह से अब कई बार देखा जाता है कि ज्यादातर नेट स्लो चलने लगता है.
अब ऐसे में आप कोई अपनी फेवरट वेब सीरीज देख रहें हो और नेट स्लो हो जाएं तो यह पूरा मज़ा किरकिरा कर देगा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आएं है जिसके यूज़ से आप अपने नेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
WiFi स्पीड को ऐसे करें ठीक
कई बार लगातार ऑनलाइन रहने की वजह से राउटर गर्म हो जाता है और कई ऑपरेशन इश्यू सामने आ सकते हैं. ऐसे में वाई-फाई राउटर को रीबूट करना काम कर सकता है.
अगर इसके बाद भी स्पीड बेहतर ना हो तो आपको एक बार में कम डिवाइसेज को वाई-फाई से कनेक्ट करना चाहिए, इस तरह आपको बेहतर स्पीड मिल सकती है.
मोबाइल डेटा की स्पीड
सबसे पहले ये चेक करें कि कहीं आपने डेली डेटा खत्म तो नहीं कर दिया, कई बार गेम खेलने या मूवी देखने भर से कुछ घंटे में ही डेटा खत्म हो जाता है और स्पीड कम हो जाती है. जिसका पता हमें नहीं चल पाता.
मोबाइल अपडेट्स के दौरान भी स्पीड कम हो जाती है, ऐसे में बैकग्राउंड में ऐप्स ना चलें और अपडेट ना हों तो बेहतर स्पीड मिलेगी.
डिवाइस की नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव कई बार बेहतर स्पीड देता है, आप चाहें तो उसे रीसेट और डिवाइस को रीबूट कर सकते हैं. ऐसा करने भर से आपका डेटा पहले से बेहतर चलेगा.
ये भी पढ़ें: Airtel ने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में Jio को पछाड़ा, ट्राई की रिपोर्ट में दावा