इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप खरीदने जा रहे हैं AC, तो जरुर चेक करें ये चीजें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

 
इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप खरीदने जा रहे हैं AC, तो जरुर चेक करें ये चीजें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

इस बेतहाशा गर्मी में अगर आप भी अपने लिए AC लेने कि सोच रहे हैं. तो नया एसी लेने से पहले जरुर चेक कर लें ये जरुरी चीजें. नहीं तो बाद में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जरुरी टिप्स जिसे फॉलो करके आप भारी नुकसान से बच सकते हैं.

सही AC का चयन

बाजार में दो तरह के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं. Window AC और Split AC. इसीलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंडो एयर कंडीशनर काफी बड़े होते हैं. विंडो एसी में रिपेयरिंग की लागत कम होने के कारण, वे स्प्लिट एसी की तुलना में काफी कम खर्चीले होते हैं. विंडो एसी लगाने के लिए आपके पास 9-12 इंच मोटी दीवारें होनी चाहिए. विंडो एसी के लिए इंस्टॉलेशन प्रक्रिया आमतौर पर कठिन होती है. दूसरी तरह का एयर कंडीशनर स्प्लिट होता है. जो आपको आजकल ज्यादातर घरों में मिल जाएगा. स्प्लिट एसी को कंप्रेसर और हीट डिस्पेंसिंग कॉइल को आपके घर के बाहर अलग करके लगाया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

AC कि कैपेसिटी

एसी हमेशा कमरे के साइज को ध्यान में रखकर ही खरीदना चाहिए. यदि आपके पास एक छोटा कमरा है तो आपको आदर्श रूप से 1 टन क्षमता वाले एयर कंडीशनर का विकल्प चुनना चाहिए.

इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप खरीदने जा रहे हैं AC, तो जरुर चेक करें ये चीजें, नहीं तो होगा भारी नुकसान
Image Credit- Nokia

रेटिंग और स्टार

यदि आप एयर कंडीशनर खरीद रहे हैं तो रेटिंग सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है. सभी एयर कंडीशनर रेटिंग या स्टार के साथ आते हैं. जितने अधिक स्टार होंगे, एसी उतनी ही बेहतर एफिशिएंसी प्रदान करेगा। उदाहरण के लिए, 3-स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में 5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर अधिक कुशल होगा या कम बिजली की खपत करेगा। इसलिए, यदि आप अपने मासिक बिजली बिल में बचत करना चाहते हैं, तो 5-स्टार एसी का विकल्प चुनें.

सर्विस

सभी एयर कंडीशनर के अंदर कॉम्प्लैक्स और मैकेनिकल टेक्नोलॉजी बिल्ट होती है. जिसका मतलब है कि उन्हें काम करने की स्थिति में भी सर्विसिंग की आवश्यकता होती है. इसीलिए आपको अपने एसी को समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए.

यह भी देखें: Apple और सैमसंग  स्मार्टवॉच में मिलेगा ये खास फीचर, पहनते ही बताएगा आपके शरीर कि ये खास जानकारी, अभी देखें इसके बारे में पूरी जानकारी

Tags

Share this story