अगर भूल गए हैं फोन का Password तो इन ट्रिक्स की मदद से तुरंत करें अनलॉक
स्मार्टफोन आजकल हम सभी इस्तेमाल करते हैं और यह जरूरी भी हो गया है क्योंकि आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है चाहे वो शॉपिंग हो, मैसेज भेजना हो या पैसे भेजने हो. और भी बहुत सारे काम स्मार्टफोन की मदद से ही होते हैं. वैसे हमारे स्मार्टफोन में फोटो, जरूरी फाइल्स, बैकिंग जानकारी और निजी चैट होती है इसलिए हम फोन पर Password या Pattern लॉक रखते हैं ये लॉक हम सुरक्षा के लिए रखते हैं ताकि कोई दूसरा हमारा निजी डेटा ना देख सके.
लेकिन कई बार हम अपने फोन का Password या Pattern लॉक भूल जाते हैं तो बङी समस्या खङी हो जाती है क्योंकि फोन में हमारे जरूरी कॉन्ट्रैक्ट और फाइल्स रह जाती है. फोन लॉक होने के बाद हम बार-बार गलत Password डालते हैं फिर भी फोन नहीं खुलता है तो हम सोचते कि अब ये फोन कभी नहीं खुलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है फोन का Password और Pattern लॉक भूल जाने के बाद भी हम इसे अनलॉक कर सकते हैं.
वैसे तो जब भी हमारा फोन लॉक होता है तो हम उसे शॉप या सर्विस सेंटर पर लेकर जाते हैं और वहाँ से फोन को अनलॉक करवाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं.
Google डिवाइस मैनेजर:
हम अपने फोन को Google Device Manager की मदद से अनलॉक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट चालु होना चाहिए, GPS ऑन होना चाहिए और Google Account भी लॉगिन होना जरूरी है. आइए जानते हैं Google Device Manager की मदद से फोन को कैसे अनलॉक करें.
● सबसे पहले तो आपको पास कोई PC या दूसरा फोन होना चाहिए. अगर है तो उसके सर्च बार में google.com/android/devicemanager टाइप करें और फिर सर्च करें.
● फिर अपने Google Account में साइन-इन करें और उस फोन को सलेक्ट कीजिए जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं. उसके बाद Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और New Password टाइप करें.
● फिर आपके फोन स्क्रीन पर Password पूछेगा, आप वो New Password डाल दीजिए जो आपने अभी बनाया था. फिर आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.
अगर ये सब करने पर भी आपका फोन अनलॉक नहीं हो रहा है तो एक तरीका ओर है Factory Reset इसकी मदद से आप फोन को अनलॉक कर सकते हैं लेकिन बता दें कि Factory Reset करने पर आपका फोन तो अनलॉक हो जाएगा लेकिन आपका सारा डेटा डिलीट हो सकता है. इसलिए यह करने से पहले एक बार सोच लीजिए. आइए जानते हैं यह कैसे करें.
Factory Reset:
● Factory Reset करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन को Switch-Off करना है. फिर थोड़ा इंतजार करें और फिर पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को कुछ समय तक एक साथ दबाकर रखें.
● फिर आपका फोन Recovery Mode में आ जाएगा. फिर Factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करें. और फिर Wipe Cache पर क्लिक करें. जिससे आपका फोन पूरी तरह क्लीन हो जाएगा.
● फिर अपने फोन को स्टार्ट करें. फिर यह आपसे कोई Password नहीं मांगेगा, फिर आप अपने फोन को पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढें: Zoom Video Call को फ्री में कैसे रिकॉर्ड करें, जानिए आसान तरीका