अगर खो गया है आपका Android स्मार्टफोन ? Google का ये फीचर खोज देगा तुरंत

 
अगर खो गया है आपका Android स्मार्टफोन ? Google का ये फीचर खोज देगा तुरंत

Find My Devie: हमारा कुछ भी कुछ खो जाए लेकिन हम अपने स्मार्टफोन को कभी नहीं खोना चाहते हैं. और वो इसलिए क्योंकि हमारे लिए उस मोबाइल से ज्यादा हमारा डाटा ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन अगर खो गया है तो आप गूगल के इनबिल्ट फीचर Find My Devie की मदद से इसे खोज सकते हैं. ये फीचर लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस में होता है. आइए जानते हैं Find My Devie के बारे में विस्तार से .

Find My Devie के द्वारा आप खोए हुए स्मार्टफोन को रिमोटली लोकेट करके ना केवल उसे लोकेट कर सकते हैं बल्कि उसे लॉक करके डेटा को भी डिलीट कर सकते हैं. 

Android यूजर्स को अपने खोए हुए स्मार्टफोन को Find My Device फीचर की मदद से खोजने के लिए https://www.google.com/android/find वेबसाइट पर जाना होगा. इसके इसके अलावा वो Find My Device ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

इस फीचर का यूज करने के लिए आपका फोन Android 8.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर होना चाहिए. इसके अलावा आपको फोन की सेटिंग में जाकर Security & location सेटिंग में जाकर Find My Device ऑप्शन को ऑन करना होगा. फोन को ट्रैक करने के लिए आपका लोकेशन भी ऑन रहना चाहिए. 

अगर खो गया है आपका Android स्मार्टफोन ? Google का ये फीचर खोज देगा तुरंत
Representative image

ऐसे करें लोकेट

फोन के खो जाने पर आपको किसी भी ब्राउजर में https://www.google.com/android/find’ओपन करना होगा. इसके बाद स्मार्टफोन से लिंक Google को लॉगिन कर लें. लॉगिन होने के बाद ये फोन की लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ को दिखाएगा. 

पेज के राइट साइड में आपको फोन की करेंट लोकेशन दिखाई. लोकेशन पिन पर क्लिक करके आप नेविगेशन शुरू कर सकते हैं. Find My Device की मदद से आप डिवाइस को लॉक भी कर सकते हैं. इसके अलावा फोन के डेटा को भी डिलीट कर . इसके लिए आपको Erase Device के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 

ये भी पढ़ें : दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जो Google के बिना सपोर्ट के मचा रहा है धमाल

Tags

Share this story