GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! आपकी निजी जानकारी हो सकती है लीक, जानें क्यों सेफ नहीं है ये ऐप
स्मार्टफोन पर व्हाट्सअप हर कोई चलाता है लेकिन GB WhatsApp एक अलग ऐप है। इस ऐप को पहले कई लोगों ने डाउनलोड किया था पर प्राइवेसी लीक होने की वजह से इसे लोग हटाने लगे। देखा जाए तो व्हाट्सअप की तुलना में GB Whatsapp में ज्यादा फीचर थे। गूगल प्ले स्टोर से भी इसे हटा दिया गया है।
क्यों खतरनाक है GB WhatsApp
आप जब भी कोई ऐप अपने फोन पर इनस्टॉल करते हैं तो वो तमाम परमिशन मांगती है। कुछ ऐप ऐसी हैं जो आपके पर्सनल इन्फॉर्मेशन को भी एक्सेस करने की परमिशन मांगती हैं। GB WhatsApp उन्हीं ऐप में से एक है जो आपकी प्राइवेसी को ब्रेक करके इन्फॉर्मेशन का गलत इस्तेमाल करती है। हालाँकि गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप हटाई जा चुकी है लेकिन APK फॉर्मेट में आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ये ऐप WhatsApp का नया वर्जन नहीं है। यह एक क्लोन ऐप है। WhatsApp की तरह इसमें मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं तो मिलती ही हैं साथ ही इसमें और कई फीचर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा ऑटो रिप्लाई, DND, चैनल मैसेज, डाउनलोड स्टेट्स, वास्ट थीम्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। GB WhatsApp में आपकी निजी डिटेल्स भी मांगी जाती हैं जो हैक किया जाना बेहद ही आसान है।