अगर आपका WiFi में नहीं देता धांसू स्पीड,तो तुरंत लगाएं ये डिवाइस, देखें डिटेल

  
अगर आपका WiFi में नहीं देता धांसू स्पीड,तो तुरंत लगाएं ये डिवाइस, देखें डिटेल

WiFi : कोरोना काल के बाद से देश विदेशों में Work From Home का कल्चर तेजी से चल पड़ा. जहां लोग अपनी ऑफिश का काम घऱ से ही बैठ कर करने लगे. ऐसे में काम करने के लिए नेट की जरूरत पड़ती तो लोगों ने वाईफाई लगवा लिए लेकिन दिक्कत तब आई जब वाईफाई स्पीड से चलना बंद कर दिए. अगर आपको भी अपने WiFi की स्पीड को तेज करना है तो इस पूरी रिपोर्ट को पढ़ें.

Wifi Extender एक ऐसी डिवाइस है जिससे आप अपनी WiFi की स्पीड को बढ़ा सकते है. यह कोई हैवी ड्यूटी डिवाइस नहीं है बल्कि ये एक ब्रॉडबैंड जितना छोटा डिवाइस है जो आसानी से आपके घर के पावर सॉकेट में फिट हो जाता है.

दरअसल ये डिवाइस WiFi की स्पीड और रेंज बढ़ाने का काम करता है और मिनटों में ही अपना काम कर देता है. इस डिवाइस को आपको इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि बस पावर में प्लग इन करके ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो WiFi Extender 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है.

आप भी अपने वाईफाई की स्पीड बढ़ाना चाहते है तो अपने राउटर को OFF करें और फिर ON करें यह सामान्य ज्ञान की तरह लगता है, लेकिन हम में से बहुत से लोग सब कुछ अलग करने से पहले ऐसा करना भूल जाते है. जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहें है तो अपने राउटर को पूरी तरह से बंद कर दें और इसे फिर जब आपको इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो राउटर को चालू कर लें. यदि आपका राउटर पर धूल है तो उसको भी कपड़े से पोंछ दें.

आप अपने डिवाइस को सही बैंड से कनेक्ट करें इसमें थोड़ा अधिक समय लगेगा लेकिन यह करीब से देखने लायक हो सकता है कि कौन से डिवाइस आपके राउटर के 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ बैंड से जुड़े है.

आप एक कमरे के कोने में राउटर लगाते है, तो आपको कनेक्टिविटी की गति के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने राउटर को फर्श पर या किसी Enclosed Area के अंदर रखने से बचें क्योंकि इससे कनेक्टिविटी समस्याएं हो सकती है.

आपका Wifi राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें मेटल रिफ्लेक्टर बहुत ही सस्ता और अच्छा जुगाड़ है जिससे आप Wifi राउटर की रेंज को बढ़ा सकते है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: व्हाट्सऐप अब इन फीचर्स से हटाएगा बंदिशें, यूजर्स की आ जाएंगी मौज

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी