Diwali Sale में मात्र 999 रुपए में पाएं 4 हजार वाली ये धांसू Smart Watch, ऑफर सीमित तक

 
Diwali Sale में मात्र 999 रुपए में पाएं 4 हजार वाली ये धांसू Smart Watch, ऑफर सीमित तक

Smart Watch On Amazon: आजकल स्मार्टवॉच पहनने का प्रचलन काफी बढ़ गया है.जिसकी वजह से Smart Watch की बिक्री काफी बढ़ गई है. अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं.क्योंकि Amazon पर स्मार्ट वॉच पर 75% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.और 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. आपको बता दें कि इन वॉच की फीचर्स बहुत दमदार है. बड़े डायल के अलावा इनमें हेल्थ ट्रैक, फिटनेस एक्टिविटी का डेटा भी मिलेगा. इनका लुक और डिजाइन भी काफी शानदार हैं. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं.

Zebronics FIT180CH Smart Watch

इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग कीमत है 3,999 रुपये लेकिन ऑफर में ये 999 रुपये में की मिल रही है.
यानी 75% का डिस्काउंट इस पर मिल रहा है. इस वॉच का डायल 1.39 इंच है. इस वॉच में ब्ल्ड प्रेशर भी देख सकते हैं. वॉच में आपको फोन कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे. वॉच में 12 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं.

WhatsApp Group Join Now
Diwali Sale में मात्र 999 रुपए में पाएं 4 हजार वाली ये धांसू Smart Watch, ऑफर सीमित तक

2-SENS NUTON

इस स्मार्ट वॉच की कीमत की कीमत 4,999 रुपये लेकिन ऑफर में इसे आप सिर्फ 1,099 रुपये में
खरीद सकते हैं. वॉच में 1.7 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले है. इसके साथ एक एडिशनल स्ट्रैप फ्री मिल रही है. वॉच की बैटरी स्टैंड बाय मोड पर 15 दिन और यूज करने पर 7 दिन चलती है. ये Google Fit एप के साथ ही कंपिटेबल है. अगर आपको इन दोनों वॉच में से कोई वॉच खरीदनी है तो 23 अक्टूबर तक खरीद लें.क्योंकि उसके बाद सेल बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Diwali Sale में इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 3 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल

Tags

Share this story