Google Chrome चलाने वालों के लिए बढ़ी मुसीबत! अब नहीं चलेगा क्रोम! जानें क्यों?

 
Google Chrome चलाने वालों के लिए बढ़ी मुसीबत! अब नहीं चलेगा क्रोम! जानें क्यों?

Google Chrome: गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जो हमारे हर सवाल का जवाब डिटेल में देता है. स्मार्टफोन हो या टैबलेट्स हो सभी में गूगल क्रोम चलता है. लगभग हर कंपनी के मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप्स या कंप्यूटर्स में गूगल क्रोम चलता है लेकिन कुछ ऐसे लैपटॉप्स हैं जिसमें गूगल क्रोम नहीं चलता है. इन पर एक फिक्स्ड डेट है जिसके बाद गूगल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

Google Chrome किस डिवाइस में नहीं चलता?

गूगल क्रोम ब्राउजर कई पीसी और लैपटॉप्स पर काम नहीं करेगा. कंपनी ने एक सपोर्ट फोर्म में इस बात को अनाउंस किया है. कंपनी ने बताया है कि Google Chrome विंडोज की कुछ खास सीरीज सपोर्ट नहीं करेगी. इस वजह से कुछ लोगों के नए सिस्टम पर भी नहीं चलेगा तो खरीदने से पहले इसे चेक जरूर कर लें. ऐसा तब होगा जब 7 फरवरी, 2023 तक v110 को गूगल क्रोम रिलीज करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Google Chrome चलाने वालों के लिए बढ़ी मुसीबत! अब नहीं चलेगा क्रोम! जानें क्यों?

अगर तारीख की बात करें तो 10 जनवरी, 2023 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 ईएसयू और विंडोज 8.1 पर ही गूगल सपोर्ट हटा लिया जाएगा. सपोर्ट पेज पर गूगल ने ऐसा भी कहा है कि क्रोम के पुराने वर्जन में नए डिवाइस का चलना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए जब आप नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदें तो गूगल क्रोम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के वर्जन के हिसाब से ही खरीदें.

वैसे बता दें कि अगर आप लगातार अपडेट्स और नए वर्जन चाहते हैं तो ऐसे डिवाइस यूज करिए जो विंडोज 10 और विंडोज 11 पर काम करना शुरू कर सकते हैं. ऐसे में आपको गूगल क्रोम अपडेट करके जो चलाएंगे वो काफी अच्छा चलेगा.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi New Smartwatch: शाओमी की स्पेशल स्मार्टवॉच रखेगी आपके बच्चे पर नजर, जानें कैसे

Tags

Share this story