India Mobile Data Consumption : जरूर जानें ! भारतीय यूजर हर महीने कितना मोबाइल डेटा करता है कंज्यूम

 
India Mobile Data Consumption : जरूर जानें ! भारतीय यूजर हर महीने कितना मोबाइल डेटा करता है कंज्यूम
India Mobile Data Consumption : Nokia की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यूजर्स की औसत डेटा खपत प्रति माह 17GB है. यह पिछले पांच वर्षों में 3 गुना की छलांग है और दुनिया में सबसे ज्यादा है. जहां 4G मोबाइल डेटा में 31% की वृद्धि देखी गई, वहीं 2021 में प्रति यूजर औसत मासिक ट्रैफ़िक में 26.6% की वृद्धि हुई. अपने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स 2022 रिपोर्ट में Nokia ने नोट किया कि पिछले 5 वर्षों में 4G डेटा ट्रैफिक 6.5 गुना बढ़ा है. इस दौरान मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 2.2 गुना बढ़ी. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर भी 24.5 करोड़ से बढ़कर 76.5 करोड़ हो गए हैं. संजय मलिक, एसवीपी और इंडिया मार्केट के प्रमुख, नोकिया ने कहा,“4G ने भारत के मोबाइल ब्रॉडबैंड पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब, आगामी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी और इस साल के अंत में सेवाओं के वाणिज्यिक लॉन्च से भारत को डिजिटल डिवाइड को पाटने में मदद मिलेगी. ” भारत में स्मार्टफोन यूजर्स में से, रिपोर्ट में बताया गया है कि 40% यूजर्स शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप जैसे कि Chingari, Instagram और अन्य Tik-Tok विकल्पों का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा, कैलेंडर वर्ष 2025 तक आंकड़े 60-75% तक बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सेगमेंट में भारत के डिजिटल विज्ञापन बाजार का 20% हिस्सा होने की क्षमता है. रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात मिलेनियल्स और जेन जेड यूजर्स के बीच स्मार्टफोन के उपयोग का पैटर्न है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जेन जेड यूजर्स रोजाना औसतन 8 घंटे ऑनलाइन बिताते हैं. आगे देखते हुए नोकिया का अनुमान है कि 2022 और 2026 के बीच 5G सेवाओं का राजस्व 164% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : Galaxy A33 5G, A53 5G स्मार्टफोन्स 4 साल के OS अपडेट के साथ हुए लॉन्च, मिलेंगे यह स्पेक्स और फीचर्स

Tags

Share this story