Infinix Fast Charger: कंपनी का 260W वाला फास्ट चार्जर लॉन्च, अब मिनटों में होगा स्मार्टफोन फुल चार्ज

 
Infinix Fast Charger: कंपनी का 260W वाला फास्ट चार्जर लॉन्च, अब मिनटों में होगा स्मार्टफोन फुल चार्ज

Infinix Fast Charger: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मौजूद हैं जिन्हें देश की पब्लिक खूब पसंद करती है. लेकिन लोगों को स्मार्टफोन में चार्जर से काफी परेशानी रहती है. कई चार्जर फोन को चार्ज करने में काफी समय लेते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे शानदार चार्जर के बारे में जिससे अब आपका स्मार्टफोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Infinix ने हालही में आपना 260वॉट का फॉस्ट चार्जर लॉन्च कर दिया है.

Infinix Fast Charger

आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि 260W ऑल-राउंड फास्टचार्ज की मदद से फोन को एक मिनट में ही 0 से 25 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार ऑल-राउंड फास्टचार्ज तकनीक फास्ट चार्जिंग के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करती है. Infinix का 260W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन एक मिनट में बैटरी को 0 से 25 प्रतिशत और आठ मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. वहीं वायरलेस ऑल-राउंड फास्टचार्जर के साथ कंपनी 16 मिनट में डिवाइस को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है. 

WhatsApp Group Join Now

क्या है तकनीक

अब आपको बता दें कि आखिर फॉस्ट चार्जर काम कैसे करता है. इस नई तकनीक में 4-पंप एम्बेडेड सिस्टम वाली एक 12सी बैटरी शामिल है, जो जरूरत के हिसाब से बिजली का वितरण करती है. Infinix की नई ऑल-राउंड फास्टचार्ज चार्जिंग सिस्टम की चार्जिंग दक्षता 98.5 प्रतिशत है. वहीं फास्ट चार्जिंग की टेस्टिंग के दौरान 4,400 एमएएच की बैटरी का उपयोग किया गया था. फोन को 1,000 बार चार्ज और डिस्चार्ज करने के बाद भी बैटरी की क्षमता 90 फीसदी रही. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 12 Flipkart पर इन दिनों बहुत सस्ते में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला ये शानदार फोन, जानिए ऑफर

Tags

Share this story