Infinix Hot 30 5G: 16GB रैम और 6000mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Infinix Hot 30 5G: देश में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Infinix ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इतना ही नहीं ये एक एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन है जिसमें Dimensity का नया प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इसमें IP53 की रेटिंग भी प्रदान कराई गई है. Infinix Hot 30 5G में डुअल स्पीकर और 14 5G बैंड्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है.
Infinix Hot 30 5G Features
अब इस स्मार्टफोन में कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसमें कंपनी ने 6.78 इंच की पंचहोल FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी का स्टोरेज प्रदान कराया है. इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित Infinix XOS 13 है.
Infinix Hot 30 5G Camera
कैमरा सेटअप को देखें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके साथ ही कई कैमरे मोड्स भी दिए हैं. कंपनी ने अपने इस फोन में तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है. फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है और टाईप-सी पोर्ट है. फोन के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करती है.
Infinix Hot 30 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपए रखी है. वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Infinix Note 30 5G JBL स्पीकर से लैस 108MP कैमरे वाले फोन ने मारी धांसू एंट्री, जानिए कीमत