12,699 रुपये में घर लाओ Infinix का ये लपालप लैपटाप, सीमित समय के लिए है ऑफर
अगर आप एक सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो फिर देर न करें, क्योंकि इस समय फ्लिपकार्ड पर इनफिनिक्स (Infinix Laptop Offer Price on Flipkart) के लैपी पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है. इस लैपी के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन होने के साथ ही इसका लुक भी एकदम कमाल का है जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा. खैर तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस लैपी का क्या प्राइस और क्या खासियत है...
दरअसल, इस लैपटॉप का नाम Infinix INBook X1 Neo Series Celeron Quad Core है जो कि एक नोटबुक है. इसलिए इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि इसका साइज और वजन काफी कम होता है. साथ ही यह देखने में भी काफी गजब की है.
Infinix INBook X1 Price
इस लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ड से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 39,990 रुपये है लेकिन 37 प्रतिशत की छूट के बाद ये आपको केवल 24,999 रुपये में पड़ेगा. इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो उन पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है.
8 GB/256 GB SSD स्टोरेज वाले 14 inch के और 1.24 kg वजन वाले इस लैपटॉप पर 12,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर ये एक्सचेंज ऑफर पूरी तरह से लागू हो जाता है तो आप आसानी से इस लैपटॉप को महज 12,699 रुपये में घर ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल के मौके पर 3,149 रूपए की EMI पर खरीदें आईफोन, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट