Infinix InBook X2 Slim: लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ इंफिनिक्स का शानदार लैपटॉप, जानें बिक्री डेट

 
Infinix InBook X2 Slim: लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ इंफिनिक्स का शानदार लैपटॉप, जानें बिक्री डेट

Infinix InBook X2 Slim: सस्ते और अच्छे में लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इंफिनिक्स आपके लिए स्टाइलिश लैपटॉप लेकर आया है. इसकी खास बात ये है कि ये कम बजट में है और नई सीरीज के लैपटॉप के साथ 11th-Gen Core i7 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने आपके लिए इनबुक X2 सीरीज के नए लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. नए लैपटॉप InBook X2 Slim को 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. X2 Slim लैपटॉप को रेड, ग्रीन, सिल्वर और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. तीन कलर में लैपटाप पेज़ह किया जा सकता है. इसके तीनों कलर लैपटॉप को काफी खूबसूरत बनाते हैं. इसका स्लिम साइज आपको काफी हल्का महसूस कराएगा.

लैपटॉप में PCle 3.0 SSD फास्ट स्टोरेज दी गई है और LPPDR4X रैम है. इस लैपटॉप के साथ 1.0 कूलिंग सिस्टम है. InBook X2 Slim सीरीज के लैपटॉप के साथ फुल HD रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 निट्स है. लैपटॉप में 50Wh की बैटरी है जिसे लेकर 11 घंटे के वेब ब्राउजिंग का दावा है. बजट रेंज में अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जिसमें सारे फ़ीचर्स मिले तो फिर आपको यही लैपटॉप बेस्ट रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

Infinix InBook X2 Slim की क्या है कीमत

कंपनी के X2 Slim i3 एडिशन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 27,990 रुपये है. InBook X2 Slim की बिक्री 9 जून से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी. इतने कम दाम में लैपटॉप की इतनी अच्छी रेंज मिलना काफी मुश्किल है. इंफिनिक्स अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप तैयार किया है.

मेमोरी की बात करें तो 16GB रैम किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए काफी है. इंटरनल मेमोरी भी 1TB दी हुई है जो कोई भी डेटा रखने में काफी है. लैपटॉप में PCle 3.0 SSD फास्ट स्टोरेज दी गई है और LPPDR4X रैम है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 12 Pro: पूरे 14 हजार रुपए कम में मिल रहा शाओमी का स्टाइलिश फोन, जानें ऑफर

Tags

Share this story