Infinix Note 30 5G: JBL स्पीकर से लैस 108MP कैमरे वाले फोन ने मारी धांसू एंट्री, जानिए कीमत

 
Infinix Note 30 5G: JBL स्पीकर से लैस 108MP कैमरे वाले फोन ने मारी धांसू एंट्री, जानिए कीमत

Infinix Note 30 5G: इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बड़े शहरों में 5G कनेक्टिविटी को बेहतर होता देख Infinix ने यह स्मार्टमूव खेला है। इस स्मार्टफोन में इतनी कम कीमत पर Mediatek dimensity प्रोसेसर भी दिया गया है जो कि इस रेंज में कम देखने को मिलता है।

इंफिनिक्स ने यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ ₹14,999 में आ रहा है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ ₹15,999 में आ रहा है। एक्स्ट्रा ₹1000 देकर टॉप वेरिएंट लेना फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें RAM और स्टोरेज ज्यादा मिल रही है। यह स्मार्टफोन तीन कलर्स magic black, interstellar blue और magic gold ऑप्शंस में मिलता है।

WhatsApp Group Join Now

Infinix Note 30 5G की कैसी है डिजाइन

इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात की जाए तो Infinix ने फोन की डिजाइन पर अच्छा काम किया है। इस फोन के बैक पैनल पर मैट फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम दिया गया है। बैक पैनल पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं छपते हैं। फोन का साइज हाथ में पकड़ने पर थोड़ा बड़ा लग सकता है, लेकिन इसका वजन ज्यादा भारी नहीं है। कंपनी ने फोन का फ्रेम और रियल पैनल पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का बनाया है इसकी वजह से फोन का वजन ज्यादा भारी नहीं है।

Infinix Note 30 5G में IP53 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। फोन डिजाइन के मामले में जिस जगह निराश करता है, वह है इसके डिस्प्ले पर दिखने वाले बड़े बेजल्स हैं। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। कंपनी ने बॉक्स में अलग से ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दिया है। फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें AMOLED स्क्रीन तो नहीं है फिर भी डिस्प्ले ब्राइट लगती है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने के साथ साथ eye care फीचर भी दिया गया है।

Infinix Note 30 5G की कैसी है परफॉरमेंस

फोन में mediatek dimensity 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। यह नाम में प्रीमियम लग सकता है लेकिन काम में यह एक बजट चिपसेट है। अच्छी बात यह है कि इस चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स दिए गए हैं। दो नैनो-सिम कार्ड्स और एक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड मौजूद हैं। 2 TB तक एक्सटर्नल मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

गेमिंग के मामले में भी फोन का परफॉर्मेंस अच्छा है। हाई क्वालिटी ग्राफिक्स के साथ गेम खेलने पर फोन ज्यादा हिट नहीं करता है। JBL के स्पीकर्स ने गेमिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ाया है। फोन के सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो फोन XOS वर्जन 13 के साथ आता है जो Android 13 पर आधारित है। इसमें होम स्क्रीन और एप ड्रावर समेत कई विजेट्स भी मिलेंगे।

कैसा है स्मार्टफोन का कैमरा

कैमरा ऐप का interface कई ऑप्शन्स से भरा हुआ है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें AI कैमरा, ब्यूटी मोड्स और पोर्ट्रेट शूटिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें वीडियो मोड के साथ cinematic मोड भी दिया गया है। इसमें infinix का अपना AI enabled Folax असिस्टेंट भी है जो आसान कमांड्स के लिए सही है।

Infinix Note 30 5G की कैसी है बैटरी

इसकी 5000mAh की बैटरी लाइफ मॉडरेट यूज के साथ लगभग पूरा दिन चल जाती है। फोन बायपास चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि चार्जिंग के समय चार्जर से पावर बैटरी को चार्ज करने के बजाय सीधा फोन को पावर देता है, जिससे फोन ठंडा रहता है और ज्यादा हीट नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: Tecno Camon 20 Pro: लूट मच गई! टेक्नो के इस 5G फोन पर मिल रहा 2000 रूपए का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story