Infinix X3 स्मार्ट टीवी रिव्यू: किफायती दाम में शानदार डिस्प्ले और दमदार साउंड क्वालिटी

 
Infinix X3 स्मार्ट टीवी रिव्यू: किफायती दाम में शानदार डिस्प्ले और दमदार साउंड क्वालिटी

Infinix X3 स्मार्ट टीवी Review: दिग्गज टेक कंपनी Infinix ने हाल ही में भारत में अपना नया Infinix X3 स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो 32-इंच मॉडल और 43-इंच मॉडल में आता है. ये स्मार्ट टीवी कई सारे हाईऐंड फीचर्स के साथ आते हैं इस स्मार्ट में HDR10 और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप भी Infinix का नया X3 स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं और कुछ कन्फ्यूजन है तो आज हम आपके लिए इस स्मार्ट टीवी के 32-इंच मॉडल का रिव्यू लेकर आए हैं जिससे आप जान पाएंगे कि, क्या वास्तव में ये टीवी दमदार है या नहीं. आइए जानते हैं डिटेल्स रिव्यू..

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है दिखने में काफी स्लिम और हल्का है जिसकी वजह से इसका डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा. डिस्प्ले की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32-इंच मॉडल का रेज्योलूशन ( 1336×768 पिक्सल ) है जो एचडी रेडी है ये डिस्प्ले 400 निट्स की ब्राइटनेस और 'Anti Blue Ray' टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है ये टेक्नोलॉजी ऑखों की सुरक्षा करती है. डिस्प्ले के कलर्स काफी ब्राइट है साथ ही पिक्चर क्वालिटी भी काफी शानदार है.

WhatsApp Group Join Now

पर्फोर्मेंस और साउंड

पर्फोर्मेंस की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर RealTek RTD2841 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इस टीवी में 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है. टीवी चलने में काफी स्मूथ है लेकिन अगर ज्यादा स्टोरेज मिलती तो ओर भी अच्छा रहता. प्रोसेसर की पर्फोर्मेंस ओवरओल काफी अच्छी है साथ ही इस स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट दिया गया है.

साउंड की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं जिनका साउंड आउटपुट 20W है साथ ही बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है जो इसके साउंड को काफी दमदार बना देता है. साउंड क्वालिटी काफी अच्छी और क्लीयर है इसके साउंड सिस्टम से आपको कोई शिकायत नहीं होगी. Infinix X3 स्मार्ट टीवी के रिमोट में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube के लिए अलग बटन्स दिए गए हैं ये स्मार्ट टीवी क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में तीन HDMI पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और mini YPbPr Video आउटपुट पोर्ट दिया गया है.

हमारा निर्णय

अगर आप किफायती दाम में बढिया पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड वाला स्मार्ट टीवी देख रहे हैं तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32-इंच मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है अगर आप इस स्मार्ट टीवी को अभी खरीदते हैं तो आपको Infinix Snokor ( iRocker ) सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा. बजट रेंज में अच्छा स्मार्ट टीवी लेने वालों के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन है.

यह भी पढें: ये है Jio का सबसे बढिया प्लान, सिर्फ 98 रुपये में मिल रहा है अनलिमिटेड डेटा, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story