Infinix Zero 30 5G: 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ मिलेगी HD क्वालिटी फोटो, जानें कितनी है इस स्मार्टफोन कि कीमत
Infinix Zero 30 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने हालही में अपना एक चर्चित स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को देश में लॉन्च किया है. इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है जिसकी मदद से अब आप एचडी क्वालिटी में फोटोज क्लिक कर सकते हैं. साथ ही ये पहला ऐसे फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देने वाला डिस्प्ले भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन मिडियाटेक चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है.
Infinix Zero 30 5G Specifications
आपको बता दें कि Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच फुल HD+ 10-बिट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा इसमें नवाचारी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाएगा. वहीं ये फोन मीडियटेक डाइमेंशन 8020 6nm चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. कंपनी ने इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज भी प्रदान कराई है.
Infinix Zero 30 5G Camera
अब इसके कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें Samsung ISOCELL JN1 50MP सेंसर का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही इसमें एक सैमसंग ISOCELL HM6 108MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा भी शामिल है. इसके अलावा इसमें एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी प्रदान कराया गया है.
Infinix Zero 30 5G Battery
इनफिनिक्स ने अपने इस नए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही ये 68W PD 3.0 सुपर चार्जर को भी सपोर्ट करता है.
Infinix Zero 30 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है. इसके साथ ही इस फोन को आप रोम ग्रीन और गोल्डन ऑवर जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 4920mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, Samsung की बढ़ेगी टेंशन, जानें डिटेल्स