Infinix Zero 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

 
Infinix Zero 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स
सोमवार को Infinix Zero 5G को भारत में ब्रांड के पहले 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया. नया Infinix स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है. Infinix Zero 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले है और यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. Infinix Zero 5G Mediatek डाइमेंशन 900 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. Infinix Zero 5G में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है,

Infinix Zero 5G की भारत में कीमत & उपलब्धता

Infinix Zero 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन में 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. https://twitter.com/TheMrPhone/status/1493159669283569666

Infinix Zero 5G स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) Infinix Zero 5G Android 11-आधारित XOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Infinix के पहले 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच फुल-HD + IPS LTPS (1,080x2,460 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सैंपलिंग रेट है और मैक्सिमम शाइन के लिए 500 निट्स भी है. इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 भी है. Infinix Zero 5G MediaTek डाइमेंशन 900 SoC चिपसेट द्वारा पावर्ड है जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया हैं. इसमें अतिरिक्त 5GB वर्चुअल रैम जोड़ने का ऑप्शन प्रदान करता है. Infinix ने Infinix Zero 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जोड़ा है जिसमें f / 1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट को सपोर्ट करता है. रियर कैमरा सेटअप को क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है और यह स्लो मोशन, सुपर नाइट मोड और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Infinix Zero 5G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह डुअल LED फ्लैश के साथ आता है. Infinix Zero 5G की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, ओटीजी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. यह स्मार्टफोन एंबियंट लाइट सेंसर, लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स को स्पोर्ट करता है. नए Infinix हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. Infinix कंपनी ने नए Infinix Zero 5G में 5,000mAh की बैटरी दी है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में DTS सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हैं. स्मार्टफोन का कुल माप 168.73×76.53×8.77 mm और वजन 199 ग्राम है.

यह भी पढ़ें :सिर्फ 4,999 रुपये में मिल रहा है Vivo का ये फ्लैगशिप फोन

Tags

Share this story