धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix Zero 5G, स्पेशिफिकेशन हुए लीक

 
धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix Zero 5G, स्पेशिफिकेशन हुए लीक

Infinix जल्द ही अपना नया और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Zero 5G होगा और इसे जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इस फोन का डिजाइन और रेंडर्स नवंबर में भी लीक हुए थे. और अब Tech Arena 24 के माध्यम से इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेशिफिकेशन और लाइव इमेज भी लीक हुई है जिनसे अनुमान लगा सकते हैं कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा.

Infinix Zero 5G स्पेशिफिकेशन

धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix Zero 5G, स्पेशिफिकेशन हुए लीक
Image Credit- WebMedia

रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix Zero 5G में 6.7-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1080 × 2400 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें सेंटर्ड पंच-होल नॉच भी देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित XOS स्किन पर रन करेगा. लीक्स के मुताबिक Infinix Zero 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर और माली G68 जीपीयू मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

माना जा रहा है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड लैंस और एक टेलिफोटो लैंस मिलेगा. इसमें डुअल-टोन फ्लैश और रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. इसमें 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. Infinix Zero 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. लीक में इस फोन को ग्रीन कलर में देखा गया है लेकिन उम्मीद है कि ये फोन अन्य कलर वेरिएंट में भी आएगा.

यह भी पढें: ये है 200 रूपये के अंदर आने वाले सबसे बेस्ट प्लान, जिनमें मिलता है ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग जैसे बेनिफिट

Tags

Share this story