भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा Infinix का पहला लैपटॉप, सस्ते में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
प्रसिद्ध टेक कंपनी Infinix आने वाली 8 दिसंबर को अपना पहला लैपटॉप Infinix Inbook X1 लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसको दो मॉडल Inbook X1 और Inbook X1 Pro में लॉन्च करेगी और ये विंडोज 11 आधारित होगा. इस लैपटॉप में 16GB की रैम और 512GB का एनवीएमई स्टोरेज मिलेगा. इस लैपटॉप में कैमरे के लिए चेसिस पर हार्डवेयर स्विच भी देखने को मिलेंगे. कीमत की बात करें तो Infinix Inbook लैपटॉप की कीमत 30 से 40 हजार रुपये के बीच होगी. कंपनी ने बताया है कि नए Inbook X1 लैपटॉप में एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फिनिश देखने को मिलेगी और ये लैपटॉप बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा.
Infinix Inbook X1 स्पेसिफिकेशन:
फीचर्स की बात करें तो Infinix Inbook X1 लैपटॉप में 14-इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 300 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही ये लैपटॉप 180-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आएगा. बैटरी के मामले में Inbook X1 और Inbook X1 Pro में 55Whr की ली-पो बैटरी दी गई है जो Type-C कनेक्टर के साथ 65W पीडी चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Flipkart पर हुई लिस्टिंग के अनुसार इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, माइक्रोफोन और कैमरे के लिए हार्डवेयर स्विच भी देखने को मिलेंगे.
Infinix X1 की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB रैम के साथ 256GB और 512GB NVMe स्टोरेज मिलेगी और ये लैपटॉप 10th जनरेशन Intel Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 प्रोसेसर से लैस होंगे. Infinix का ये लैपटॉप 720p वेब कैमरा के साथ आएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक HDMI पोर्ट, दो यूएसए Type-C पोर्ट, तीन यूएसबी ए पोर्ट, दो माइक्रोफोन, 3.5mm ऑडियो जैक और एक एसडी कार्ड रीडर पोर्ट देखने को मिलेगा.
Infinix X1 Pro के फीचर्स की तरह करें तो इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB NVMe स्टोरेज देखने को मिलेगी. ये लैपटॉप 10th जनरेशन Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस होगा. Infinix X1 Pro में Intel Iris ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलेगा. ये लैपटॉप ब्लूटूथ V5.1 और Wi-Fi 6 जैसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा.
यह भी पढें: Google Android 12 में फ़ोन स्क्रीन के लिए नया अपडेट, जानिये कैसा होगा एक्सपीरियंस