Insect Killer Machine: बारिश में उड़ते कीड़ों की अब खैर नहीं! आ गई कीड़े मारने वाली मशीन, जानें कीमत

 
Insect Killer Machine: बारिश में उड़ते कीड़ों की अब खैर नहीं! आ गई कीड़े मारने वाली मशीन, जानें कीमत

Insect Killer Machine: सावन के मौसम में बारिश होती है और तभी कीट पतंगों की मुसीबत भी आती है. ऐसे में घर के हर कोने में उड़ने वाले कीड़े दिख जाते हैं. इनसे छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में इंसेक्ट किलर मशीन आ गई है. इसकी मदद से ये सारे कीड़ें तुरंत मर जाएंगे. ये मशीन 3 हजार रूपए से भी कम में आती है. अक्सर ये कीड़े खाने पीने के सामान में घुस जाते हैं जिससे खाने की बर्बादी होती है. इसे बचाने के लिए आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बारिश लाइट ऑन करते ही कीड़े घुसने शुरू हो जाते हैं.

अगर घरेलू उपायों से आपको निजात न मिले तो आप बग जैपर खरीद सकते हैं. ये एक ऐसा डिवाइस होता है जो लाइट से अट्रैक्ट होने वाले उड़ने वाले कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और मार देता है. इस मशीन का नाम iBELL 20W OS102IK Insect Killer Machine है.

Insect Killer Machine की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के माध्यम से आप ये मशीन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 2115 रूपए है. इसे घर या ऑफिस कहीं भी लगाया जा सकता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट में होता है जहाँ ज्यादा लोग खाने के लिए आते हैं. ऐसे में खाने को बचाने के लिए ये मशीन कारगर है. आसानी से आप इसे खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैसे ये मशीन कीड़ों को मारती है?

इस डिवाइस में UV बल्ब लगता होता है, जिससे ज्यादातर कीड़े आकर्षित होते हैं. फिर इस डिवाइस में लगे मेटल ग्रिड के संपर्क में आते ही ये कीड़े मर जाते हैं. इसमें करंट होता है, जो इंसानों के लिए सेफ है. इसमें किसी स्प्रे, फ्यूम या पॉइजन की जरूरत नहीं पड़ती है. बारिश में तमाम उड़ने वाली पंखी आ जाती हैं जो सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए कोई भी स्प्रे या अगरबत्ती काम नहीं आती है.

इसे भी पढ़ें: Tecno Camon 20 Pro: लूट मच गई! टेक्नो के इस 5G फोन पर मिल रहा 2000 रूपए का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story