Instagram New Feature: इंस्टा चैट की प्राइवेसी अब नहीं होगी लीक! इस फीचर से मिलेगी राहत, जानें खूबियां

 
Instagram New Feature: इंस्टा चैट की प्राइवेसी अब नहीं होगी लीक! इस फीचर से मिलेगी राहत, जानें खूबियां

Instagram New Feature: आज के दौर में इंस्टाग्राम पर अकाउंट लगभग ज्यादातर लोगों के पास है. ये एक सोशल मीडिया ऐप है जिसमें यूजर्स अपनी फोटो पोस्ट कर सकते हैं साथ ही रील्स भी बना सकते हैं और चैट भी कर सकते हैं. इंस्ट्रग्राम पर नए-नए फीचर्स आते रहते हैं.

इस बार यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने एंड टू एंड इन्क्रिप्शन का नया फीचर्स लांच किया है. इसमें चैट के दौरान आप इसे एनेबल कर सकते हैं जिससे कोई थर्ड पर्सन इस चैट को नहीं पढ़ पाएगा. आइये जानते हैं इसे कैसे इनेबल किया जाता है.

Instagram New Feature को कैसे करें इनेबल?

भारत में रील्स बनाने का क्रेज टिक टॉक से शुरू हुआ था लेकिन टिक टॉक बैन होने के बाद लोग इंस्टाग्राम में रील्स बनाने लगे. इंस्टाग्राम में यूजर्स को ना केवल रील्स बल्कि और भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इंस्टाग्राम ऐप पर यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram New Feature: इंस्टा चैट की प्राइवेसी अब नहीं होगी लीक! इस फीचर से मिलेगी राहत, जानें खूबियां
CREDIT - PIXABAY

अन्य सोशल मीडिया की तरह इंस्टा पर भी यूजर्स को चैट में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर ऐनेबल करने का ऑप्शन मिलता है. इसे इनेबल करने के लिए आपको मैसेज सेक्शन में आना पड़ेगा. इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में एक प्लस आइकन नजर आएगा, इस आइकन पर टैप करें. आपको नजर आएगा स्टार्ट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट. आपको जिस कॉन्टैक्ट के साथ एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट करनी है उनके नाम के आगे क्लिक करें. इसके बाद फीचर इनेबल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: New Year 2023: टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाला है बड़ा बदलाव! जानें Google का कौन सा नियम बदला

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story