Instagram Reels: क्या आप शॉर्ट वीडियो बनाने के हैं शौक़ीन? तो जान लें कुछ टिप्स जिससे आपकी होगी मोटी कमाई
Instagram Reels: पिछले कुछ सालों से शॉर्ट वीडियोज बनाने का चलन तेजी से चला है। लाइक्स बटोरने और ढेरों फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स अच्छे वीडियो बनाने की होड़ में लगे रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिससे आपके वीडियो में नई जान आ जाएगी और साथ ही साथ अच्छी कमाई भी होने लगेगी।
Instagram Reels बनाते समय आपको ये बातें ध्यान रखनी हैं
इंस्टाग्राम रील्स बनाने में हर कोई माहिर है लेकिन कुछ टिप्स ऐसी हैं जो बहुत कम यूजर्स को मालूम होती हैं। इंस्टाग्राम रील्स के सभी फीचर्स का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। Reels में कम शब्दों में काफी कुछ कहना होता है। ऐसे में रील्स बनाने वालों के सामने काफी चुनौती होती है। अगर आप किसी प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं और उस दौरान किसी चीज को जल्दी दिखाना होता है, तो आपको वीडियो की स्पीड तेज कर देनी चाहिए। इसके लिए 1x, 2x, 3x, 5x स्पीड का बेहतरीन फीचर दिया गया है। देखने में ऐसे वीडियो काफी मनोरंजक लगते हैं।
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की एक शर्त होती है कि कम शब्दों में ज्यादा बात कर दी जाए। इसके लिए यूजर्स को अपने वीडियो के हिसाब से 15 सेकेंड, 60 सेकेंड और 90 सेकेंड के वीडियो ड्यूरेशन को सेलेक्ट करना होता है। एक अच्छी रील्स बनाने में म्यूजिक काफी अहम योगदान देता है। रील्स पर कई तरह की भाषाओं में म्यूजिक उपलब्ध है। यूजर्स इनमें से कोई एक म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही वॉइस ओवर भी कर सकते हैं। इससे आपके वीडियो में तेजी से लाइक्स आने शुरू हो जाएंगे।
किसी भी शॉर्ट वीडियो में इफेक्ट और फ़िल्टर का अहम रोल होता है। ओरिजिनल वीडियो की लाइट और फ़िल्टर के बाद की लाइट एक दम अलग होती है। अगर वीडियो में कलर्स अच्छे नहीं है या फिर वीडियो को ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि अच्छे वीडियो इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो आपके वीडियो को बढ़िया करने का काम करेगा। इस तरह जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Free Internet: बिंदास चलाइए फ्री में फेसबुक! अब हॉटस्पॉट मांगने की जरुरत नहीं होगी, जानें प्रोसेस