Rechargeable LED Bulbs लगाएं और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानें क्या है कीमत

 
Rechargeable LED Bulbs लगाएं और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानें क्या है कीमत

Rechargeable LED Bulbs का इस्तेमाल करके आपको लाइट जाने के बाद भी अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप इस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को 500 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर लाइट बार-बार जा रही है तो आपके लिए ये परफेक्ट चीज हो सकती है.

लाइट जाने के बाद अंधेरे में बहुत परेशानी होती है लेकिन अगर आप ये Rechargeable LED Bulbs लगा लें तो आपको अंधेरे में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. इसमें बिजली के बिल का झंझट भी नहीं होता है.

कैसा है Rechargeable LED Bulbs

PHILIPS के इस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को आप मार्केट से 500 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बल्ब अमेजॉन पर 500 रुपये में लिस्टेड है जिसे आप खरीद सकते हैं. इस बल्ब में 2200 mAh Li-ion की रिचार्ज करने वाली बैटरी लगी है. ये लाइट रहने पर चार्ज हो सकता है और लाइट जाने के बाद आप इसे आराम से घंटों जला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Rechargeable LED Bulbs लगाएं और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानें क्या है कीमत
Desidiya

एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे की फुर्सत

इसमें सेफ्टी के लिए ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है जिससे बल्ब या बैटरी पर इफेक्ट नहीं पड़ता है. फिलिप्स कंपनी का दावा है कि एक बार इस बल्ब को चार्ज करने के बाद आप 4-5 घंटे इसका प्रयोग कर सकते हैं. ये एलईडी बल्ब आप बड़े कमरे में भी जला सकते हैं.

अगर आपको 500 रुपये ज्यादा लगते हैं तो DesiDiya का रिचार्जेबल बल्ब मात्र 379 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 200 mAh Lithium बैटरी लगी हुई है. इसमें लाइट जाने के बाद 4 घंटे तक चलने का दावा कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसे चार्ज में 8 से 10 घंटे का समय लग ही जाता है.

इसे भी पढ़ें: Best Smartwatch: मात्र 3299 रुपये में खरीदें Amazfit POP 2, जानें इसके धांसू फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story