Smartphone में स्लो चल रहा है इंटरनेट तो इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, जानें

 
Smartphone में स्लो चल रहा है इंटरनेट तो इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, जानें

लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होते देखा गया है. घर बैठे लोग वाई-फाई या नेट डाटा के जरिये जमकर ऑनलाइन गेमिंग वेब सीरीज देख रहे हैं. ऐसें में लाजमी है इंटरनेट का स्लो होना.

जी हां लेकिन अब ये समस्या भी आपकी चुटकियों में खत्म होने वाली है. अब आप कुछ ट्रिक्स के इस्तेमाल से अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट की स्पीड फास्ट कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.

स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट की सबसे बड़ी वजह Cache Files हैं. इससे फोन तो धीमा चलने ही लगता है, साथ ही इंटरनेट भी स्लो हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप 5-6 दिन या ज्यादा से ज्यादा हर हफ्ते में अपने फोन से ऐसी फाइल्स को साफ करते रहें.

स्मार्टफोन में अगर आपको तेज इंटरनेट चाहिए, तो फोन को रीस्टार्ट कर लें. फोन रीस्टार्ट होने पर मोबाइल network को दोबारा से सर्च करता है जिससे डाटा स्पीड बढ़ जाती है.

WhatsApp Group Join Now

रीस्टार्ट करने के बाद भी अगर नेट की स्पीड स्लो है तो आप अपने फोन में एयरप्लेन मोड इनेबल कर लें और उसके बाद डिसेबल कर लें. ऐसा करने से भी मोबाइल का नेटवर्क दोबारा सर्च होगा और इंटरनेट की स्पीड बढ़ने की संभावना होती है.

स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने से पहले आपको अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स भी चेक करनी होगी. बता दें कि 4G इंटरनेट सर्विस के लिए आपको फोन के नेटवर्क सेटिंग्स में जाना होगा.

इसके बाद आपको प्रेफर्ड नेटवर्क के तौर पर 4G/LTE सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर APN (एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क) चेक करना होगा. ऐसा कर के भी नेट की स्पीट बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 2G से 5G तक का सफर, जानें टेक्नोलॉजी की अनोखी दुनिया के बारे में

Tags

Share this story