Inverter: मात्र 1174 रुपए में खरीदें Wifi को चालू रखने वाला ये कमाल का छोटा वाला इन्वर्टर, देखें डिटेल

  
Inverter: मात्र 1174 रुपए में खरीदें Wifi को चालू रखने वाला ये कमाल का छोटा वाला इन्वर्टर, देखें डिटेल

Portable Inverter: जब आप इंटरनेट से जुड़ा जरूरी काम कर रहे हों और बिजली चली जाए तो आपका काम एकदम बंद हो जाता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आपको बता दें कि मार्केट में अब एक ऐसा पोर्टेबल इन्वर्टर आ गया है.जो आपके Wi - Fi को घंटों तक चालू रख सकता है.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इतने घंटे तक देगा पॉवर

आपको बता दें कि ये इन्वर्टर इतना छोटा है कि इसका साइज राउटर जितना ही होता है और इसका नाम Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router Broadband Modem है. ये आपके वाईफाई को 4 घंटे तक पावर सप्लाई करने का काम करता है.

Inverter: मात्र 1174 रुपए में खरीदें Wifi को चालू रखने वाला ये कमाल का छोटा वाला इन्वर्टर, देखें डिटेल
Image credits: Pexels

इतनी है कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3490 रुपए है. लेकिन 66 फीसद के डिस्काउंट के बाद इसको 1174 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी