Inverter LED Bulb: बिजली जाने के बाद भी चलता रहेगा ये बल्ब, जानें कितनी है कीमत

 
Inverter LED Bulb

Inverter LED Bulb: देश में कई जगहों पर बिजली की समस्या बनी रहती है. ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय लगाते हैं जिसकी मदद से उन्हें घर में रौशनी मिल सके. लेकिन अब मार्केट में एक ऐसे बल्ब ने भूचाल मचा रखा है जो बिना बिजली के भी आपको कई घंटों तक आसानी से रौशनी देने में सक्षम है. दरअसल इनवर्टर एलईडी बल्ब (Inverter LED Bulb) बाजार का ऐसा शानदार बल्ब है जो बिजली जाने के बाद भी करीब 4 घंटों तक आसानी से रौशनी दे सकता है. इसके अलावा इसे आप ई-कॉमर्स साइट्स से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

Inverter LED Bulb Technique

आपको बता दें कि Inverter Rechargebale Emergency led Bulb को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है. इसकी खासियत के बारे में बताएं तो इन्वर्टर बल्ब नॉर्मल LED बल्ब से अलग होता है. क्योंकि बिजली जाने के बाद नॉर्मल एलईडी बल्ब बंद हो जाते हैं तो वहीं ये इनवर्टर बल्ब बिजली जाने के बाद भी घंटों तक रौशनी देने में सक्षम हैं. ये बल्ब ऐसे इलाकों में काम आते हैं जहां पर बिजली की काफी समस्या बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now

Inverter LED Bulb

इसके बाद Inverter Rechargebale Emergency led Bulb रीचार्जेबल होते है. इसके अंदर एक लीथियम आयरन बैटरी दी जाती है जो होल्डर में लगे रहने के दौरान ही चार्ज हो जाते हैं. इस वजह से जब बिजली आती है तो ये बल्ब खुद ही चार्ज होने लगते हैं. इसके बाद बिजली जाने के बाद ये आपको करीब 4 घंटों तक का बैकअप प्रदान करते हैं.

Inverter LED Bulb Price

इन बल्ब की कीमतों के बारे में बात करें तो इन इनवर्टर बल्ब की कीमत 300 से 400 रुपए तक जाती है. इसके अलावा इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं. इसे आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंWhatsapp New Feature अब व्हाट्सएप पर शेड्यूल कर सकेंगे ग्रूप कॉल, जानें पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story