iPhone 13 Offer: गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस? सस्ते में लपक लो आईफोन, ऐसा मौका फिर ना मिलेगा

 
iPhone 13 Offer: गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस? सस्ते में लपक लो आईफोन, ऐसा मौका फिर ना मिलेगा

iPhone 13 Offer: आईफोन 13 ऐप्पल का थोड़ा पुराना मॉडल है लेकिन इसे खरीदने के लिए अभी भी लोगों में उत्सुकता देखने को मिलती है. इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम हो गई है और अगर आप सही जगह से इसे खरीदते हैं तो आपको iPhone 13 मात्र 43,499 रुपये में मिल सकता है. अगर आप आईफोन 13 खरीदने के लिए तैयार हैं तो चलिए आपको इसके ऑफर्स बता देते हैं और साथ ही इसमें क्या-क्या खास है उसपर भी चर्चा करते हैं.

iPhone 13 Offer पर है खास ऑफर

Apple का iPhone 13 बड़े डिस्काउंट के साथ एक बार फिर मार्केट पर छा गया है. ई-कॉमर्स ऐप फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक शानदार ऑफर चल रहा है. आईफोन 13 आपको ऑफर में 43,499 रुपये में मिल जाएगा. आप इस डील पर पूरे 26,401 रुपये बचा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 13 के 128 जीबी वाला बेस वेरिएंट 69,900 रुपये लिस्टेड है. इसपर आपको 3901 रुपये की छूट सीधे मिल रही है जिसके बाद आपको ये फोन 65,999 रुपये पर मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट पर अगर आप सही कंडीशन वाला स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 22,500 रुपये में एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
iPhone 13 Offer: गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस? सस्ते में लपक लो आईफोन, ऐसा मौका फिर ना मिलेगा
iPhone 13

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको 22,500 रुपये की छूट मिल जाएगी. इसके बाद आईफोन 13 128 जीबी के साथ आपको 43,499 रुपये का पड़ जाएगा. इसमें अगर आप एक्सिस बैंक से खरीदारी करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. बाकी इसके फीचर्स वही रहेंगे जिसमें तीन कैमरे दिए जा रहे हैं लेकिन सेल्फी कैमरा काफी अच्छा होने वाला है.

ये भी पढ़ें: YouTube ने लिया बड़ा एक्शन! अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 56 लाख वीडियो, जानिए क्या है कारण

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story