डिस्काउंट रेट पर मिल रहा iPhone 13, Flipkart की सेल में गिरे दाम! जानिए ऑफर्स

 
डिस्काउंट रेट पर मिल रहा iPhone 13, Flipkart की सेल में गिरे दाम! जानिए ऑफर्स

iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस मौके को हाथ से मत जाने दीजिए। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है और इस सेल में iPhone 13 पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 13 में 12 MP का प्राइमरी बैक कैमरा दिया गया है और Apple का आइकॉनिक A15 Bionic chip प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए iPhone iOS 15 पर काम करता है। डाइमेंशन में इस फोन की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.65 mm और वजन मात्र 174 ग्राम है।

iPhone 13 की क्या है कीमत और उपलब्ध ऑफर्स

कीमत की बात की जाए तो iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹69,900 है, लेकिन 16% के डिस्काउंट के बाद ₹58,499 में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर को डिस्कस करें तो HDFC Bank डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 10% यानी कि लगभग ₹1000 तक अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इफेक्टिव प्राइस ₹57,499 हो जाएगा। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर

एक्सचेंज की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹35,000 तक कीमत कम हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत लागू हो जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। iPhone 13 ₹3,622 /माह की आसान EMI पर भी उपलब्ध है।

iPhone 13 के क्या हैं फीचर्स

iPhone 13 में 6.10 inch की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 Pixel है। यह फोन Apple का आइकॉनिक Hexa core Apple A15 Bionic प्रोसेसर से लैस है। इस iPhone के फ्रंट में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 MP का फ्रंट कैमरा है।

इसे भी पढ़ें: Fathers Day 2023: इस बार फादर्स डे पर पापा को दीजिये स्मार्ट गैजेट जो हर जगह करेगा हेल्प, जानें क्या हैं टॉप 5 गिफ्ट्स

Tags

Share this story