iPhone 13 में बिना नेटवर्क कर सकेंगे कॉल और मैसेज! मिल सकता हैं सैटेलाइट फीचर
ऐपल iPhone 13 को लेकर काफी समय से नई-नई अफवाहें सामने आ रही हैं, वहीं इसके अगले महीने तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. इस बीच एनालिस्ट मिंग ची कू के अनुसार, आईफोन 13 लो अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit) यानी की LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के साथ आ सकता है जो आपको फोन में नेटवर्क न रहने के दौरान कॉल और SMS भेजने में मदद करेगा. कुओ ने बताया कि iPhone 13 लाइनअप में हार्डवेयर की सुविधा होगी जो LEO उपग्रहों से जुड़ने में सक्षम है.
Low-earth-orbit satellite टेक्नोलॉजी क्या है?
LEO satellite उन satellites पर निर्भर होते हैं जो निचली ऑर्बिट में होते हैं जो इंटरनेट बीम करने के लिए जाने जाते हैं. इन satellite के सबसे प्रसिद्ध उपयोगकर्ताओं में से एक स्टारलिंक है - एलोन मस्क की satellite इंटरनेट सेवा. कू ने कहा कि, LEO टेक्नोलॉजी की मदद से आईफोन में अब तक का ये सबसे बड़ा सेलुलर केनेक्टिविटी अपग्रेड आने वाला है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपका डिवाइस सैटेलाइट आधारित कम्युनिकेशन क्रिएट कर देगा. ये ऐसे समय में भी मुमकिन होगा जब आपका डिवाइस 4जी या 5जी नेटवर्क रेंज से बाहर होगा.
iPhone 13 में यह कैसे काम करेगा?
iPhone 13 में LEO satellite संचार मोड काम कर सकता है क्योंकि एनालिस्ट Kuo का कहना है कि वे Qualcomm’s X60 बेसबैंड चिप के साथ आएंगे. Kuo ने कहा कि यूजर्स को एलईओ कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए नेटवर्क ऑपरेटरों को ग्लोबलस्टार के साथ काम करना होगा, जो अमेरिका की सैटेलाइट कम्युनिकेशंस कंपनी है. दूसरे शब्दों में, उपयोगकर्ताओं को इस सुविधा का उपयोग करने की क्षमता देने के लिए एक दूरसंचार ऑपरेटर iPhone 13 पर Globalstar की उपग्रह सेवा का उपयोग कर सकता है.
एनालिस्ट ने आगे कहा कि ऐप्पल satellite communications technology के बारे में आशावादी है. कू का कहना है कि अन्य विक्रेता जो उपग्रह संचार कार्य चाहते हैं, उन्हें 2022 में कुछ बिंदु तक एक साल इंतजार करना होगा. आगामी X65 बेसबैंड चिप का उपयोग करना होगा. यह वर्तमान में स्पष्ट नहीं है कि उपग्रह संचार का समर्थन लेने के लिए Apple ने X60 के साथ क्या किया है.
ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को कंपनी का बड़ा तोहफ़ा! अब पुराने कंप्यूटर पर इंस्टाल कर सकेंगे Windows 11