iPhone 13 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में

 
iPhone 13 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में

Apple का नया फ़ोन Apple Iphone 13 लॉंच होने से पहले काफी चर्चा में बना हुआ है. इस धमाकेदार फ़ोन के लांच से पहले ही काफी लीक्स सामने आए है जो हमे इसके बारे में जानने की काफी मदद कर रहे है.

यह लीक्स कुछ ऐसे छुपे हुए विवरणों के खुलासे करते है जिनके बारे में हम डिटेल से बताते है. डिज़ाइन के मामले में iphone 13 मॉडल जिसमे iphone 13 Pro मॉडल शामिल है, 2020 मॉडल के सामान होने की ज्यादा संभावना है.

इसके अलावा इस फ़ोन में small display notch में आने के ठोस सबूत भी सामने आए है. कुछ लीक्स के अनुसार इसका PRO मॉडल 120Hz LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है, साथ ही साथ सुनने में यह भी आया है की नए मॉडल में से Lighting port हटाया जा सकता है हालांकि कुछ लीक्स इसका खंडन भी करते है.

WhatsApp Group Join Now

iPhone 13 Pro specs and features

पिछली और वर्तमान रिपोर्ट्स के अनुसार Apple iphone 13 में कुछ मामूली डिज़ाइन परिवर्तन होंगे जबकि ओवर आल डिज़ाइन समान रहेग.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार छोटे display notch के होने की संभावना ज़्यादा है और इसका कारण ear peice सेक्शन है जो टॉप बेज़ेल में रखा गया है. इस बात की पुस्टी इसके front panel को देखकर की जा सकती है जो कुछ समय पहले लीक हो गया था.

IPhone 13 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो iPhone 12 Pro जैसा है जिसका साइज 146.7 x 71.5 x 7.6 mm है, जो एक बड़ी बैटरी को शामिल करने के लिए थोड़ा मोटा है. तो इससे यह कहा जा सकता है की बैटरी साइज के मामले में यह iPhone 12 सीरीज जैसा ही होगा.

मगर, हम इसके बैटरी परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो यह iPhone 12 PRO को पछाड़ सकता है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी IPhone 13 PRO LTPO डिस्प्ले का प्रयोग कर सकता है जो 120Hz high refresh rate को सपोर्ट करेगा.

अब इसका बैटरी पर्फोर्मस से क्या लेना देना है, आपको बता दे की LTPO एक बेहतर और पावर कुशल तकनीक है जो फ़ोन के एक एक pixel को ओन एंड ऑफ कर सकती है और यही कारण है कि pro मॉडल में आपको एक बेहतरीन बैटरी अनुभव मिल सकता है.

रिपोर्ट्स यह भी कहती है की LTPO तकनीक या तो LG या samsung द्वारा विकसित किये जा रहे है. परफॉरमेंस कि अगर बात करे तो apple हमेशा से ही टॉप फ़ोनस में आता है,और जैसा कि आप जानते होंगे कि apple इस छवि को बनाये रखने के लिए हर साल एक नए chipset के साथ बाजार में आता है.

इसी प्रेरणा को लेकर एक रिपोर्ट के अनुसार वो अपना नया A15 Bionic chipset ला रहा है जो कि मई 2021 तक TSMC द्वारा बनना शुरू हो जायेगा. इस चिपसेट से उम्मीद की जा रही है कि यह पावरफुल होने के साथ साथ परफॉर्मेंस को टक्कर देगा.

एक और चीज़ है जिससे बैटरी लाइफ के बेहतर होने कि संभावना है और वो है apple और Qualcomm का सेटेलमेंट, जिसके बाद अब Qualcomm अपना लेटेस्ट Snapdragon X60 5G मॉडेम apple को प्रयोग करने कि अनुमति दे सकता है जो कि apple अपने नए A15 Bionic chipset में जोड़ सकता है.

आपको बता दे कि Snapdragon X60 5G मॉडेम कि बैटरी खपत काफी कम बताई जा रही है. एक और दिलचस्प अफवाह बताती है कि Apple "फोल्डेड लेंस" कैमरा के लिए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रहा है जो iPhone 13 के optical zoom camera को और बेहतर करेगा.

माना यह भी जा रहा है कि सभी iPhone 13 मॉडल को upgraded ultrawide lens और LiDAR सेंसर मिलना चाहिए. इसके साथ ही बेहतर Sensor-Shift Stabilisation iPhone 13 प्रो मॉडल पर भी देखा जाएगा.

हालांकि अभी भी रियर पर iPhone 12 प्रो की तरह एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, मगर यह थोड़ा बड़ा सा प्रतीत होता है. जिसके माध्यम से हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि iPhone 13 Pro में बड़े कैमरा सेंसर होंगे.

iPhone 13 Pro India launch

जहा तक बात है apple iPhone 13 pro के लॉंच कि तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़ोन September 2021 के अंत तक यह मानते हुए लॉंच हो सकता है कि यह समय apple कि लॉन्चिंग सिग्नेचर समय रेखा मानी जाती है.

iPhone 13 Pro India price

IPhone 13 Pro इस साल के आखिर में Apple के टॉप-एंड ऑफर के बीच होगा जो iPhone 13 Pro Max के ठीक नीचे बैठेगा. मतलब यह स्मार्टफोन इसमें से ज्यादातर फीचर्स iPhone 13 Pro Max से उधार लेगा.

Apple के मूल्य निर्धारण इतिहास को ध्यान में रखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 13 Pro 1,19,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें धांसू फीचर्स

Tags

Share this story