iPhone 14 और iPhone 14 Plus पीले रंग में हुए लॉन्च, 6 रंगो में होंगे उपलब्ध, जानें पूरी डिटेल्स

 
iPhone 14 और iPhone 14 Plus पीले रंग में हुए लॉन्च, 6 रंगो में होंगे उपलब्ध, जानें पूरी डिटेल्स

iPhone की अपनी लोकप्रियता है। हजारों ऐसे लोग है जो आइफोन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इसी सिससिले को जारी रखते हुए Apple ने अपने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए पीले रंग में लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Apple ने पिछले साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी ने नए कलर वेरिएंट में iPhone 14 और iPhone 14 plus मॉडल की उपलब्धता की घोषणा की है। दोनों मॉडल अब पीले रंग में उपलब्ध हैं, जिसके बाद आप इन डिवाइस को कूल पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

नहीं हुए कोई अन्य बदलाव

कंपनी ने कोई अन्य अपडेट या संशोधन पेश नहीं किया। हाई-एंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डिवाइस को किसी भी नए कलर वेरिएंट के साथ अपडेट नहीं किया गया है। बता दें कि Apple ने एक साल पहले iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज में नए कलर वेरिएंट पेश किए थे और इससे एक साल पहले इसने iPhone 12 लाइनअप में एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा था.

iPhone 14, iPhone 14 Plus की कीमत

IPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल पहले पांच कलर ऑप्शन- ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और लाल में पेश किए गए थे और अब ये दोनो आईफोन येलो कलर में भी उपलब्ध हैं। बता दें कि फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन-128GB, 256GB और 512GB में आते हैं। भारत में, 128GB iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 Plusकी शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है.

iPhone 14, iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है।बता दें कि iPhone 14 और 14 Plus, दोनों Apple के A15 बायोनिक चिपसेट और iOS 16 के साथ आते हैं.

कैमरा की बात करें तो दोनों मॉडल डुअल रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करते हैं, जिसमें 12MP का वाइड-एंगल कैमरा शामिल और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इन मॉडलों में 12MP का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा भी है.

यह दावा किया जाता है कि अल्ट्रा-वाइड कैमरा का लो-लाइट परफॉर्मेंस 2 गुना तक बेहतर हो गया है। वहीं ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा का परफॉर्मेंस भी 2 गुना और मुख्य कैमरा का 2.5 गुना बेहतर हो गया है। Apple का कहना है कि ट्रू टोन फ्लैश में भी सुधार किया गया है.

इसे भी पढ़े: Oneplus Ace 2V हुआ लांच, जाने कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स?

Tags

Share this story