जल्द लॉन्च होगी iPhone 14 सीरीज, मिलेंगे कई सारे प्रीमियम फीचर्स, जानिए डिटेल्स

 
जल्द लॉन्च होगी iPhone 14 सीरीज, मिलेंगे कई सारे प्रीमियम फीचर्स, जानिए डिटेल्स

जब भी ऐप्पल की नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होती है तो बाजार में तहलका मचा देती है क्योंकि जो लोग ऐप्पल के दिवाने होते है वो इसका बङी बेसब्री से इंतजार करते हैं. Apple आज दुनिया की एक दिग्गज टेक कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं ऐप्पल ने हाल ही में अपनी iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था जो बेहद पॉपुलर हुई थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया था. और अब इसकी अगली सीरीज यानी iPhone 14 सीरीज का बङी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और हर कोई उत्सुक हैं कि आने वाली ऐपल सीरीज में क्या खास मिलेगा. उम्मीद है कि iPhone 14 सीरीज जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी.

iPhone 14 सीरीज की कुछ जानकारी सामने आई है जिससे अनुमान लगा सकते हैं कि iPhone 14 सीरीज धांसू फीचर्स के साथ आएगी. उम्मीद है कि iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max आएंगे. माना जा रहा है कि नेकस्ट सीरीज में mini मॉडल नहीं आएगा.

WhatsApp Group Join Now

जहाँ तक फीचर्स की बात है तो iPhone 14 सीरीज में पंच होल वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है लेकिन एंट्री लेवल मॉडल में नॉच ही रहेगी. नेकस्ट सीरीज में ऐप्पल फेस आईडी कंपोनेंट को डिस्प्ले के नीचे रख सकती है. और उम्मीद है कि iPhone 14 सीरीज ग्लास बैक के साथ स्टेनलेस स्टील चेसिस भी मिल सकता है जबकि कुछ टॉप मॉडल में टाइटेनियम चेसिस मिलने की उम्मीद है. फेमस ऐप्पल टिप्सटर मिंग-ची कुओ के अनुसार iPhone 14 और iPhone 14 Pro ये दोनों मॉडल 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे, और iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max ये दोनों मॉडल 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे.

वहीं एक दूसरे फेमस टिपस्टर रॉस यंग का दावा है कि iPhone 14 में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेज्योलूशन 1170×2532 पिक्सल होगा और ये डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं टिपस्टर के मुताबिक iPhone 14 Pro में ये समान फीचर होंगे लेकिन रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. iPhone 14 Max में 6.68-इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. उम्मीद है कि iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है और iPhone 14 सीरीज A16 चिपसेट पर चलेगी. आमतौर पर ऐप्पल अपनी iPhone सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च करता है कंपनी ने हाल ही में 14 सिंतबर को iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था इसी को देखते हुए अनुमान लगा सकते हैं कि ऐप्पल iPhone 14 सीरीज को सितंबर 2022 में लॉन्च करेगी.

यह भी पढें: Airtel Data Pack: ये है कंपनी के सबसे सस्ते डेटा पैक, अब चला पाएंगे अनलिमिटेड इंटरनेट

Tags

Share this story