iPhone 15: भारत में आईफोन 15 का मॉडल बनाएगी TATA कंपनी, Made in India होगा आईफोन! जानिए डिटेल्स
iPhone 15: हर किसी का सपना होता है आईफोन खरीदने का और अब इस सपने को साकार करने के लिए टाटा कंपनी भारत में बनाएगी आईफोन 15 का बेहतरीन मॉडल. इस बार Apple iPhone 15 में यूजर्स को टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है. टाटा ग्रुप के आने के बाद आईफोन्स की कीमतों में भी कुछ कमी आ सकती है. इसके साथ ही इस बार कैमरा सेक्शन में भी बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि iPhone 15 सिरीज के दो मॉडल्स को कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चर करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप भारत में iPhone को असेंबल करेगा.
एपल के आईफोन का प्रोडक्शन को अब तक Foxconn, Pegatron, और Luxshare कंपनी देखती थी लेकिन अब इस लिस्ट में टाटा ग्रुप का नाम भी शामिल हो जाएगा. एपल फोन्स के प्रोडक्शन का काम सबसे ज्यादा इस समय Foxconn कंपनी के पास है जबकी दूसरे नंबर पर Pegatron आती है.
iPhone 15 अब होगा Made in India
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार एपल आईफोन 15 में यूजर्स को टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है. माना जा रहा है कि iPhone 15 सिरीज के दो मॉडल्स को कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चर करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप भारत में iPhone को असेंबल करेगा. इसके साथ ही इस बार कैमरा सेक्शन में भी बदलाव हो सकता है. यूजर्स को इस बार बिना बटन वाला आईफोन देखने को मिल सकता है.
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि एपल जल्द ही लेटेस्ट फीचर्स और वर्जन के साथ नया आईफोन पेश करने वाला है. इसमें आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. टाटा ग्रुप ने इसे असेम्ब्ल के जरिये बनाने का फैसला किया है. भारत में एपल का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्टेटस सिंबल और बड़ी पहचान के साथ अब आईफोन हर शख्स की एक पहचान बन रहा है.
इसे भी पढ़ें: Oppo F23 5G: 5,000mAh बैटरी वाला ये ओपो फोन Samsung को देगा टक्कर, जानें फीचर्स