iPhone Auction: 15 साल पुराने आईफोन की हो रही नीलामी! आखिर क्यों हो गया ये स्पेशल फोन? जानें डिटेल्स
iPhone Auction: एक आईफोन की नीलामी हो रही है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये तक हो सकती है. ये आईफोन साल 2007 में खरीदा गया था और अब इसे नीलाम किया जा रहा है. ये फोन एक महिला के पास परफेक्ट बॉक्स में है.
इसकी बोली कम से कम 50 हजार डॉलर (लगभग 40.1 लाख रुपये) तक लग सकती है. इस ऑक्शन को LCG Auction हैंडल कर रहा है. इसकी नीलामी गुरुवार से शुरू हुई है और 19 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद महिला ने LCG Auctions से संपर्क किया. महिला के पास मौजूद बिलकुल परफेक्ट कंडीशन में था. इस फोन के लिए नीलामी 2500 डॉलर से शुरू होगी.
iPhone Auction में कैसे बढ़े पुराने आईफोन के दाम?
जब ये लॉन्च हुआ था तब इसकी तरह की कई यूनिट्स थी, लेकिन कुछ कारणों से ये फोन स्पेशल बन गया और अब इसकी नीलामी हो रही है. कैरेन ग्रीन को साल 2007 में आईफोन गिफ्ट में मिला था. उस साल ही ऐपल ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था. ये फोन उस वक्त एडवांस फीचर्स के साथ आता था.
इसमें 3.5 इंच की टच स्क्रीन, 2MP का कैमरा और सफारी वेब ब्राउजर जैसे फीचर्स मौजूद थे. इसका 4GB स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट उस वक्त 599 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था. उस वक्त आईफोन AT&T के साथ आता था और महिला Verizon यूजर थी. इस वजह से ये फोन लंबे वक्त तक रिटेल बॉक्स में ही बंद पड़ा रहा. लगभग 15 साल बाद भी महिला के पास मौजूद पहला आईफोन अभी भी बॉक्स में पैक है.
इसे भी पढ़ें: Realme Neo GT 5: 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द आने वाला है ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें खासियत