iPhone Tips: आईफोन की बैट्री को लॉन्ग लाइफ चलाने के लिए अपनाएं ये तरीका, कभी नहीं आएगी शिकायत!

 
iPhone Tips: आईफोन की बैट्री को लॉन्ग लाइफ चलाने के लिए अपनाएं ये तरीका, कभी नहीं आएगी शिकायत!

iPhone Tips: ऐपल कंपनी पहले से ही आईफोन में सभी चीजें बहुत अच्छी देती है लेकिन उसकी केयर करना कस्टमर के ऊपर होता है. यूजर्स को हमेशा अपने आईफोन को अपडेट रखना चाहिए जिससे बैट्री पर ज्यादा लोड ना पड़ सके. इसके साथ ही समय-समय पर चार्जिंग और इंटरनेट बंद करके चार्ज करना सही तरीका माना जाता है.

लम्बे समय तक बैट्री चलाने के लिए फॉलो करें iPhone Tips

अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो ये खबर आपके मतलब की है. आईफोन की बैट्री को लम्बे समय तक चलाने के लिए आपको हाई टेम्प्रेचर में आईफोन रखने से बचना होगा. आईफोन हीट होने की वजह से अक्सर बैट्री में दिक्कत आ जाती है. Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पेज भी इसके लिए बनाया है जिसमें बैट्री लाइफ को बढ़ाने और आईफोन की लाइफ ज्यादा से ज्यादा बनाए रखने के कुछ टिप्स दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
iPhone Tips: आईफोन की बैट्री को लॉन्ग लाइफ चलाने के लिए अपनाएं ये तरीका, कभी नहीं आएगी शिकायत!

आईफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखने के लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद General पर टैप करें. उसके बाद Software Update पर टैप करें. यहां पर आपको अपेडट दिखाई देगा. आपका आईफोन अपडेट होना शुरू हो जाएगा. सॉफ्टवेयर अपडेट करते समय ध्यान रखें कि आईफोन में पर्याप्त बैट्री हो.

iPhone की बैट्री लाइफ को स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करके भी बढ़ाया जा सकता है. जहां तक संभव हो सके वाइ-फाई का प्रयोग करें. इससे बैट्री अधिक समय तक चलती है. इस तरह आप आईफोन की बैट्री को लम्बे समय तक चला पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Whatsapp issue on iPhone: इन आईफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, जानें कम्पनी ने किस वजह से किया बंद?

Tags

Share this story