iPhone Update: सस्ते में 4G आईफोन लेकर बनाएं 5G फोन, जानें कैसे होगा अपडेट

 
iPhone Update: सस्ते में 4G आईफोन लेकर बनाएं 5G फोन, जानें कैसे होगा अपडेट

iPhone Update: बाजार में इस समय काफी महंगे आईफोन मिल रहे हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपका पुराना 4G आईफोन नए 5G में कन्वर्ट हो जाएगा. अब Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इन iPhone मॉडल पर 5G नेटवर्क उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

एयरटेल और रिलायंस के 5G नेटवर्क Phone 14 series, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone SE (3rd Gen) पर काम करेंगे. इसके अलावा खरीदे गए मॉडल पर 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं हो पाएगा. इसके लिए अपडेट करना बेहद जरुरी है.

कैसे होगा iPhone Update

ऐपल के आईफोन पर iOS16 का Beta Software प्रोग्राम आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गए हैं. इस नए अपग्रेड के साथ हैं iPhone जो 5G के लिए enabled है काम करने लगेगा. अपग्रेड के बाद सिग्नल में 5G नेटवर्क दिखने लगेगा. इस तरह आप अपने 4G आईफोन को 5G आईफोन में कन्वर्ट कर सकते हैं. ये प्रोसेस काफी आसान है.

WhatsApp Group Join Now
iPhone Update: सस्ते में 4G आईफोन लेकर बनाएं 5G फोन, जानें कैसे होगा अपडेट

ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों में अब 4G iPhone मॉडल अब काफी सस्ते में सेल होने लगे हैं क्योंकि अब यूजर्स के बीच में इसका क्रेज कम हो गया है. ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart पर महज 24,999 रुपए में iPhone उपलब्ध है. इसमें अगर आप ऑफर लगा लेते हैं तो ये काफी सस्ते में मिल जाएगा.

ऑफर के तहत आईफोन पड़ेगा सस्ता

सिर्फ MRP के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अन्य डिस्काउंट ऑफर भी चल रहे हैं जिसके जरिए लोग इसी खरीदारी पर 20 फीसदी तक का अलग-अलग कार्ड के ऑफर के जरिए बचा सकते हैं और इसकी खरीददारी मात्र 19,999 रुपए में कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस समय बढ़िया ऑफर चल रहे हैं. इसे लेकर आप सस्ते में अपने आईफोन में 5G का मजा ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Best Deal: सस्ते में खरीदें शाओमी के धांसू स्मार्टफोन, ऑफर का उठाएं फायदा

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story