iPhone यूजर्स को बैटरी में होने लगा ये technical issue, iOS के लेटेस्ट अपडेट से जुड़ी है प्रॉब्लम

 
iPhone यूजर्स को बैटरी में होने लगा ये technical issue, iOS के लेटेस्ट अपडेट से जुड़ी है प्रॉब्लम
यदि आपने अपने iPhone को iOS 15.4 में अपडेट किया है, तो आपको बैटरी ड्रेन (battery drain) की समस्या का अनुभव होने की संभावना है. Apple ने iOS 15.4 को कई सुविधाओं के साथ रोल आउट किया, जिसमें मास्क पहने हुए फेस आईडी के साथ iPhone अनलॉक करने का फीचर शामिल है. हालांकि कुछ यूजर्स ने लेटेस्ट iOS में अपडेट करने के बाद समस्याओं की सूचना दी है. बैटरी ड्रेन होने के बारे में रिपोर्ट करने के लिए कई यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लिया है. iOS 15 लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स ने इसी तरह की टेक्निकल प्रॉब्लम की सूचना दी थी. मैक्सिम शिश्को नाम के एक ट्विटर यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट करते हुए कहा कि iOS 15.4 अपडेट के बाद उनके फोन की बैटरी लाइफ काफी खराब हो गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि उनके फोन की बैटरी का प्रतिशत 10 मिनट से भी कम समय में 5 प्रतिशत कम हो गया. ओडेड शोपेन नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा,“iOS 15.4 अपडेट iPhone 13 Pro Max की बैटरी को खत्म कर रहा है. मैं बिना चार्ज किए कई दिनों काम चला सकता सकता था लेकिन दिन के मध्य तक यह आधी क्षमता तक कम हो जाता है." कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि उनका बैटरी परसेंटेज एक निश्चित रेट पर अटका हुआ था और कई बार फोन को रीस्टार्ट करने के बाद भी सही प्रतिशत नहीं दिखा. हालांकि यह प्रॉब्लम सॉल्व होते नहीं दिख रहा है. एक iPhone को रीकैलिब्रेट करने में कुछ दिन लगते हैं और संभावना है कि बैटरी जल्द ही सामान्य हो जाएगी. टेक्निकल प्रॉब्लम रेसॉल्व होने के बाद अपने iPhone को iOS 15.4 वर्जन में इस तरह अपडेट कर सकते हैं.
  •  सेटिंग ऐप में जाएं

  • जनरल पर टैप करें

  • सॉफ्टवेयर अपडेट चुनें

  • iOS15 पर टैप करें

यह भी पढ़ें : 5G Smartphone Sales 2022 में पहली बार 5G स्मार्टफोन की बिक्री ने 4G को किया पार ! 

Tags

Share this story